देश का अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां सीधे प्लेटफार्म नंबर 2 से होती है शुरुआत, जानें क्या है इसके पीछे का कारण
क्या आप जानते हैं कि देश में एक स्टेशन ऐसा भी है जहां सिर्फ platform number 2 है. तो चलिए आपको बताते हैं इस अनोखे रेलवे स्टेशन के बारे में ...
Barauni Junction: भारत का रेल नेटवर्क 70,225 km में फैला हुआ है और ट्रैक की लम्बाई 1,26,366 km है. देश में रोजाना लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में एक स्टेशन ऐसा भी है जहां सिर्फ platform number 2 है. देश में एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां नंबर 1 प्लेटफॉर्म नहीं है. तो चलिए आपको बताते हैं इस अनोखे रेलवे स्टेशन के बारे में ...
कहां है यह अनोखा रेलवे स्टेशन यह अनोखा रेलवे स्टेशन बिहार के बरौनी जिले में हैं. जहां स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर एक नहीं है. यह बिहार के बेगुसराय जिले में स्थित बरौनी जंक्शन है. यहां प्लेटफॉर्म नंबर एक है ही नहीं. यहां जो भी ट्रेन आती है वे इसी पर आती है. हमेशा प्लेटफॉर्म नंबर 2 के लिए ही अनाउंसमेंट होता है. यहां आकर कोई भी कंफ्यूज हो सकता है. इस जंक्शन पर 9 प्लेटफॉर्म है. यहां आने वाली ट्रेन 1 से 9 नंबर प्लेटफॉर्म तक आती है. तो चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह इस स्टेशन को अंग्रेजों ने बनवाया था. उस वक्त सिर्फ एक प्लेटफॉर्म ही बनवाया गया था. यह स्टेशन काफी कम जमीन पर बना था. लेकिन समय के साथ जब और प्लेटफॉर्म बढ़ाने की बात आयी तो वहां इतनी जमीन नहीं थी कि वहीं पर रेलवे का विस्तार किया जा सके. इसके बाद निर्णय लिया गया कि इस स्टेशन से कुछ आगे की जमीन पर जंक्शन का विस्तार किया जाए. इसलिए जहां प्लेटफॉर्म नंबर एक है उस जगह से 2 किलोमीटर दूर नए जंक्शन का निर्माण किया गया. पुराने स्टेशन पर सिर्फ रुकती है मालगाड़ी अब नए जंक्शन पर जो प्लेटफॉर्म बनाए गए वे 2 नंबर से लेकर 9 नंबर तक के बनाए गए और पुराने प्लेटफॉर्म नंबर एक को सिर्फ मालगाड़ी रुकने के लिए छोड़ दिया गया. इसी जंक्शन को बाद में न्यू बरौनी जंक्शन बना दिया गया.