IPL 16 Players last season: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 16 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए केवल दो दिन ही शेष बचे हुए हैं. इस साल कई यंगस्टर अपना पहला सीजन खेलेंगे. वहीं, कई दिग्गज इस सीजन आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे. पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी करेंगे. हालांकि, माना जा रहा है कि ये महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. 

महेंद्र सिंह धोनी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

41 साल के महेंद्र सिंह धोनी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जो आईपीएल के पहले सीजन से इससे जुड़े हुए हैं. धोनी ने साल 2008 में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी संभाली थी. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम चार बार - 2010, 2011, 2018, 2021 आईपीएल की चैंपियन बन चुकी है। साल 2015 में सीएसके पर दो साल का बैन लगा दिया था. इस दौरान धोनी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स में शामिल हुए थे. धोनी ने साल 2016 में टीम की कप्तानी की थी. 2017 में स्टीव स्मिथ ने धोनी को रिप्लेस किया.    

अंबाती रायडू और अमित मिश्रा

एम.एस धोनी के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स के 38 साल के बल्लेबाजी अंबाती रायडू का ये आखिरी सीजन हो सकता है. अंबती रायडू ने 13 मैच में 24 की औसत से 274 रन बनाए हैं. लखनऊ सुपरजायंट्स के फिरकी गेंदबाज अमित मिश्रा का ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. 40 साल के अमित मिश्रा उन चुनिंदा गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने आईपीएल में हैट्रिक ली है. अमित मिश्रा ने 23.97 की औसत से 154 पारियों में 166 विकेट्स लिए हैं. साल 2023 में उन्हें 50 लाख रुपए में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने खरीदा है. 

दिनेश कार्तिक, फाफ डुप्लेसी 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का ये आखिरी आईपीएल हो सकता है. 38 साल की उम्र में दिनेश कार्तिक ने कुल 229 आईपीएल की पारियों में 4,376 रन बनाए हैं. दिनेश कार्तिक ने एक वक्त कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी की थी. दिनेश कार्तिक का सर्वाधिक स्कोर 97 रन  नाबाद है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

दक्षिण अफ्रीका के 38 साल के बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी का ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. फाफ फिलहाल आरसीबी की तरफ से खेल रहे हैं और टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं. इससे पहले फाफ चेन्नई सुपरकिंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस का हिस्सा रहे हैं. फाफ ने 116 आईपीएल मैचों में 34.37 की औसत से 3,403 रन बनाए हैं. हालांकि, पिछले दो साल से उनका स्ट्राइक रेट गिर रहा है.