IAF Exercise Vayushakti-2024 LIVE Telecast: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) आज यानी 17 फरवरी, 2024 को जैसलमेर के पास पोखरण के एयर टू ग्राउंड रेंज (Air To Ground Range) में अभ्यास वायु शक्ति-2024 (Exercise Vayushakti-2024) का आयोजन करने जा रही है. इस अभ्‍यास के जरिए इंडियन एयरफोर्स की दिन और रात में संचालित की जाने वाली आक्रामक और रक्षात्मक क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा. अपने देश की सैन्‍य शक्ति के दमखम को देखना हर देशवासी के लिए गौरवांवित करने वाला क्षण होता है. अगर आप इस क्षण के भागीदार बनना चाहते हैं तो घर बैठे ही वायु शक्ति-2024 (Vayushakti-2024) का सीधा प्रसारण देख सकते हैं. 

जानिए कब-कहां देख सकते हैं सीधा प्रसारण (Vayushakti-2024 LIVE Streaming When and Where to Watch)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी भारतीय वायुसेना की आक्रामक और रक्षात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन देखकर गौरवांवित होना चाहते हैं तो पोखरण से इसका सीधा प्रसारण आज शाम 5 बजे से DD National पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप इसे इंडियन एयरफोर्स के सभी आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर भी लाइव देख सकते हैं.

तेजस, प्रचंड और ध्रुव सहित 121 विमान होंगे शामिल

बता दें कि इससे पहले वायु शक्ति अभ्यास का अंतिम संस्करण 16 फरवरी 2019 को आयोजित किया गया था.   अभ्यास वायु शक्ति में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस, प्रचंड और ध्रुव सहित 121 विमान शामिल होंगे. इसके अलावा राफेल, मिराज-2000, सुखोई-30 एमकेआई, जगुआर, हॉक, सी-130जे, चिनूक, अपाचे और एमआई-17 भी इसमें शामिल होंगे. 

जानिए क्‍या होगा खास

इस अभ्‍यास के दौरान भारतीय सेना के आक्रामक और रक्षात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन देखने को मिलेगा. इस बीच लंबी दूरी, सटीक मारक क्षमता के साथ पारंपरिक हथियारों को सही ढंग से, समय पर और शत्रु का विनाश करने में इस्तेमाल करने की भारतीय वायुसेना की क्षमता देखने को मिलेगी. इस बीच भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान और हेलीकॉप्टर बेड़े द्वारा विशेष अभियान संचालित होगा, जिसमें गरुड़ और भारतीय सेना के अन्य विमान भी शामिल होकर अपना प्रदर्शन करते नजर आएंगे.

अगला अभ्‍यास गगनशक्ति 

बता दें अभ्‍यास वायुशक्ति के बाद भारतीय वायुसेना का अगला अभ्‍यास, गगनशक्ति होगा. इसमें पूरी भारतीय वायुसेना लद्दाख से हिंद महासागर क्षेत्र और भुज से अरुणाचल प्रदेश तक सक्रिय हो जाएगी. अभ्‍यास गगनशक्ति हिंद महासागर क्षेत्र के संपूर्ण विस्तारित क्षेत्र पर अपने हवाई प्रभुत्व को दर्शाने के लिए भारतीय वायुसेना द्वारा किया जाता है. इसका आयोजन 5 सालों में एक बार किया जाता है.