PM Modi in Abu Dhabi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी दुबई दौरे पर हैं. इस दोरान पीएम मोदी ने UAE के राष्ट्रपति से मुलाकात की. यहां दोनों देशों के बीच स्थानीय मुद्रा में व्यापार करने पर सहमति बन गई है. इसके साथ ही इस बैठक में कई मुद्दों पर मुहर भी लगी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे अबू धाबी आकर और आपसे मिलकर खुशी हुई है. गर्मजोशी से किए गए स्वागत के लिए और आपके द्वारा दिए गए सम्मान के लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं.... हर भारतीय आपको एक सच्चे दोस्त के रूप में देखता है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची का ट्वीट

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया कि भारत-UAE व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का UAE के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने प्रतिष्ठित क़सर अल वतन प्रेसिडेंशियल पैलेस में स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा होने वाली है.

संयुक्त अरब अमीरात(UAE) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच समझौता ज्ञापन (MoUs) का आदान-प्रदान किया.

अबू धाबी के कसर अल वतन पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने किया.