भारत और कनाडा के बीच 8.16 अरब डॉलर का व्यापार, बिगड़ते रिश्तों से क्या होगा दोनों देशों को नुकसान?
India- Canada Trade Ties: भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में खटास आ रही है. जानिए दोनों देशों की बीच रिश्तों की खटास का असर क्या
द्विपक्षीय व्यापार पर पड़ेगा. जानिए कितना है दोनों देशों के बीच व्यापार.
India- Canada Trade Ties: भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में खटास आ रही है. कनाडा ने भारतीय राजनायिक को निष्कासित कर दिया है. वहीं, भारत ने भी जवाब में नई दिल्ली स्थित कनाडाई हाई कमिशन को वापस भेज दिया है. दोनों देशों के बीच अरबों डॉलर का व्यापार है. ऐसे में माना जा रहा है कि तनावपूर्ण राजनयिक संबंधों का असर दोनों देशों के बीच व्यापार तथा निवेश पर पड़ेगा. हालांकि, विशेषज्ञों के मुताबिक भारत और कनाडा के बीच व्यापार और निवेश पर नहीं पड़ेगा. विशेषज्ञों के मुताबिक संभावना नहीं है क्योंकि आर्थिक संबंध व्यावसायिक विचारों से प्रेरित होते हैं.
India- Canada Trade Ties: दोनों के बीच प्रतिस्पार्धा नहीं
भारत और कनाडा दोनों अलग-अलग उत्पादों का व्यापार करते हैं. दोनों की समान उत्पादों पर प्रतिस्पर्धा नहीं हैं. ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) के सह-संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा, ‘व्यापार संबंध बढ़ते रहेंगे और दिन-प्रतिदिन की घटनाओं से प्रभावित नहीं होंगे.’ कुछ राजनीतिक घटनाक्रमों के कारण दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता रुक गई है. श्रीवास्तव ने कहा कि इन हालिया घटनाओं से दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों, व्यापार तथा आर्थिक संबंधों पर असर पड़ने की संभावना नहीं है.
India- Canada Trade Ties: 8.16 अरब अमेरिकी डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार
भारत और कनाडा के बीच द्विपक्षीय व्यापार हाल के कुछ साल में उल्लेखनीय रूप से बढ़ा है, जो 2022-23 में 8.16 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया. कनाडा को भारत के निर्यात 4.1 अरब अमेरिकी डॉलर में दवाएं, रत्न, आभूषण, कपड़ा तथा यंत्र शामिल हैं, जबकि कनाडा के भारत को निर्यात 4.06 अरब अमेरिकी डॉलर में दालें, लकड़ी, लुगदी, कागज तथा खनन उत्पाद शामिल हैं. निवेश पर उन्होंने कहा कि भारत के बड़े बाजार तथा निवेश पर अच्छे मुनाफे के चलते कनाडाई पेंशन कोष भारत में निवेश जारी रखेंगे.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
India- Canada Trade Ties: चीन के साथ भी अच्छे द्विपक्षीय व्यापार
मुंबई स्थित निर्यातक एवं टेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शरद कुमार सराफ ने कहा कि भारत और कनाडा के रिश्तों की मौजूदा स्थिति निश्चित रूप से चिंता का कारण है. सराफ ने कहा, ‘हालांकि द्विपक्षीय व्यापार पूरी तरह से व्यावसायिक विचारों से प्रेरित है. राजनीतिक उथल-पुथल की प्रकृति अस्थायी है और इसे व्यापार संबंधों को प्रभावित करने का कारण नहीं बनाया जाना चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि चीन के साथ भी भारत के रिश्ते तल्ख हैं लेकिन द्विपक्षीय व्यापार लगातार अच्छा बना हुआ है.
05:05 PM IST