Independence Day 2023: लाल किले से पीएम मोदी का संबोधन, कहा- किसानों की शक्ति जुड़ रही है, देश कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किसानों की शक्ति जुड़ रही है, देश कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. यहां पढ़िए उनके संबोधन की कुछ खास बातें-
Independence Day 2023 PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किसानों की शक्ति जुड़ रही है, देश कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. यहां पढ़िए उनके संबोधन की कुछ खास बातें-
पीएम ने किसानों को किया नमन
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों को नमन करना चाहता हूं, आपका पुरुषार्थ है कि देश कृषि क्षेत्र में आगे चल रहा है. देश जो आज आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है. विश्व की तुलना में सामर्थ्य दिखा रहा है, उसमें किसानों, श्रमिकों और 140 करोड़ जनों की भूमिका रही है.
77 वें स्वतंत्रता दिवस पर देश के युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में अवसरों की कोई कमी नहीं है. देश में अनंत अवसर प्रदान करने की क्षमता है. मैं पिछले 1000 वर्षों की बात इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मैं देख रहा हूं कि देश के सामने एक बार फिर अवसर है। अभी हम जिस युग में जी रहे हैं इस युग में हम जो करेंगे, जो कदम उठाएंगे और एक के बाद एक जो निर्णय लेंगे, वह स्वर्णिम इतिहास को जन्म देगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं पिछले 1000 वर्षों की बात इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मैं देख रहा हूं कि देश के सामने एक बार फिर अवसर है। अभी हम जिस युग में जी रहे हैं इस युग में हम जो करेंगे, जो कदम उठाएंगे और एक के बाद एक जो निर्णय लेंगे, वह स्वर्णिम इतिहास को जन्म देगा.