इन दिनों पूरे उत्‍तर भारत में ठिठुरन भरी सर्दी चल रही है. ठंड के कारण आम जनजीवन पर सीधा असर पड़ रहा है. कोहरे के कारण गाड़‍ियां सड़कों पर रेंग रही हैं. ट्रेनें और फ्लाइट्स देरी चल रही हैं. आज मंगलवार की सुबह जब लोग सोकर उठे तो आसमान में बादल छाए हुए थे. ऐसे में ठंडक और बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से आज के लिए हल्‍की बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की गई है यानी आज सूर्यदेव के दर्शन होने की संभावना बहुत कम है, ऐसे में घर से निकलते समय पूरी तैयारी के साथ निकलें, वरना सर्दी और बारिश आपके लिए परेशानी बढ़ा सकती है.

आज न्‍यूनतम तापमान 6 डिग्री तक जा सकता है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्‍ली-एनसीआर समेत पूरे उत्‍तर भारत में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. ज्‍यादातर जगहों पर कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण आवागमन पर असर पड़ रहा है. ऐसे में IMD ने आज पश्चि‍मी विक्षोभ की सक्रियता के कारण दिल्‍ली हल्‍की बारिश की भी संभावना जताई है. साथ ही कहा है कि अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास रह सकता है. अगर बारिश होती है तो आज तापमान और कम हो सकता है और ठिठुरन बढ़ सकती है.

आने वाले दिनों में मौसम का हाल

मौसम विभाग की ओर से आज के बाद इस पूरे हफ्ते में दिल्‍ली में बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है.  10, 11 जनवरी को हल्‍का कोहरा रह सकता है. इसके बाद मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 17 से 18 डिग्री और न्‍यूनतम 7-8 डिग्री तक पहुंच सकता है. 12 जनवरी को भी हल्‍के कोहरे के आसार हैं और अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्‍यूनतम 7 डिग्री रह सकता है. वहीं 13 और 14 जनवरी को हल्‍के से मध्‍यम कोहरा तक हो सकता है, वहीं तापमान अधिकतम 19 डिग्री और न्‍यूनतम 6 डिग्री तक जा सकता है.

राजधानी में सोमवार सबसे ठंडा दिन

मौसम विभाग के अनुसार दिल्‍ली में सोमवार का दिन अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा. सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री रहा, ये सामान्‍य से एक डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री रहा जो सामान्‍य से करीब दो डिग्री कम रहा. दिल्‍ली के तमाम इलाकों की बात करें तो जाफरपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम 12.1 डिग्री रहा. वहीं मंगेशपुर में सामान्य से 7 डिग्री कम 11.9 डिग्री, लोदी रोड में सामान्य से 5 डिग्री कम 16.4 डिग्री, नरेला में सामान्य से पांच डिग्री कम 14 डिग्री, मयूर विहार में पांच डिग्री कम 14.3 डिग्री रहा.