IMD Weather Report: उत्तर भारत में गर्मी का रौद्र रूप...राजस्थान में 49 डिग्री पहुंचा तापमान, जानें अन्य राज्यों का हाल
IMD Weather Forecast: मौसम विभाग ने दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है. वहीं आज से नौतपा (Nautapa) भी शुरू हो गया है. ऐसे में आने वाले नौ दिन तमाम राज्यों में भीषण गर्मी वाले हो सकते हैं.
IMD Weather Report: इन दिनों गर्मी ने पूरे उत्तर भारत में गर्मी अपना रौद्ररूप ले चुकी है. हर तरफ लोग प्रचंड गर्मी के कारण बेहाल हैं. घरों से निकलना भी मुश्किल हो चुका है. घर-घर में लोग कई तरह की शारीरिक परेशानियां झेल रहे हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है. वहीं आज से नौतपा (Nautapa) भी शुरू हो गया है. ऐसे में आने वाले नौ दिन तमाम राज्यों में भीषण गर्मी वाले हो सकते हैं. आइए आपको बताते हैं देश के तमाम हिस्सों में मौसम का हाल-
ये रहा देश की सबसे गर्म शहर
अगर देश के सबसे गर्म शहर की बात करें तो राजस्थान का फलोदी (Phalodi) शहर शुक्रवार को सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां का तापमान 49 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. बता दें कि नमक नगरी के नाम से मशहूर ये शहर मई-जून के समय देश के सबसे गर्म इलाकों की लिस्ट में शामिल रहता है. कई बार यहां गर्मी में पारा 51 डिग्री तक भी चला जाता है. इसके अलावा भी राजस्थान कई शहर धधकने लगे हैं. बीते दिनों में राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर जैसे शहरों में तापमान 48-49 डिग्री तक पहुंच चुका है.
अन्य राज्यों का हाल
राजस्थान के फलोदी के बाद देश का दूसरा और मध्य प्रदेश राज्य का सबसे ज्यादा गर्म शहर राजगढ़ रहा. यहां शुक्रवार को तापमान 46.3 डिग्री तक पहुंचा. इसके बाद महाराष्ट्र के अकोला, गुजरात के अहमदाबाद और हरियाणा के सिरसा शहर में तापमान 45 डिग्री के पार रहा. ये तीनों शहर अपने-अपने राज्यों के सबसे गर्म शहर रहे. यूपी का सबसे गर्म शहर उरई रहा. यहां का तापमान 43.8 रहा वहीं पंजाब में 43.5 डिग्री के साथ फिरोजपुर सबसे गर्म शहर रहा.
दिल्ली के मौसम का हाल
वहीं अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री रहा है. वहीं इस हफ्ते में यहां अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री के बीच जाने की संभावना है. 25 और 26 मई को दिल्ली का तापमान 44 डिग्री तक रह सकता है. वहीं 27 और 28 मई को ये 45 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. इस बीच न्यूनतम तापमान 31 से 32 डिग्री तक रह सकता है.