IMD Weather Update: दिल्‍ली-एनसीआर में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश के चलते सड़कें जलमग्‍न हो गई हैं. जलभराव ने गाड़‍ियों की रफ्तार को भी थाम दिया है. इसके कारण महरौली से बदरपुर रोड और सफदरगंज इन्क्लेव, कालकाजी मंदिर, नेहरू प्लेस से चिराग दिल्ली और आईआईटी दिल्ली के तरफ जाने वाली सड़क आदि  तमाम जगहों सड़कों पर जलभराव है. इंडिया गेट समेत तमाम जगहों पर जाम की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो आज भी दिल्‍ली-एनसीआर में इस पूरे हफ्ते में ज्‍यादातर दिनों में हल्‍की और मध्‍यम बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा. आइए बताते हैं अगले 7 दिनों का हाल-

दिल्‍ली-एनसीआर में मौसम का हाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग (IMD) ने आज के लिए भी दिल्‍ली-एनसीआर में बादल छाए रहने और मध्यम वर्षा का अनुमान लगाया था, जोकि सही साबित हुआ. देर रात से दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं 30 अगस्‍त शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्‍की बारिश होने की संभावना है. शनिवार और रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. रविवार को हल्‍की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है. इसके बाद सोमवार से एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू होगा. 

मौसम विभाग के अनुसार 2 सितंबर सोमवार को भी मध्‍यम बारिश होने की संभावना है. वहीं 3 और 4 सितंबर यानी मंगलवार और बुधवार को मौसम विभाग ने वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. इस बीच अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री और न्‍यूनतम तापमान 24-25 डिग्री पर रह सकता है.

यूपी के इन शहरों में आज-कल हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग की ओर से यूपी के भी तमाम शहरों में आज और कल बारिश का अनुमान लगाया गया है. आज 29 अगस्त को हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, ओरैया और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं कल 30 अगस्‍त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.