अयोध्या और आसपास के क्षेत्र के मौसम की कई भाषाओं में मिलेगी जानकारी, राम मंदिर उद्घाटन से पहले IMD ने शुरू किया वेबपेज
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बृहस्पतिवार को मौसम संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए एक समर्पित वेबपेज की शुरुआत की है. इस वेबपेज की शुरुआत अयोध्या और आसपास के महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए मौसम संबंधी जानकारी देने के लिए की गई है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बस 4 दिन बाकी रह गए हैं. 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु श्रीराम विराजित हो जाएंगे. प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो चुका है. इस समारोह को भव्य बनाने के लिए कई तरह के विशेष इंतजाम किए गए हैं. मौसम विभाग (IMD) की ओर से भी इस मामले में खास पहल की गई है.
वेबपेज पर कई भाषाओं में मिलेगी मौसम की जानकारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बृहस्पतिवार को मौसम संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए एक समर्पित वेबपेज की शुरुआत की है. इस वेबपेज की शुरुआत अयोध्या और आसपास के महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए मौसम संबंधी जानकारी देने के लिए की गई है. मौसम विभाग के इस वेबपेज के जरिए दुनिया भर में बोली जाने वाली प्रमुख भाषाओं, जैसे हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, चीनी, फ्रेंच और स्पेनिश आदि में तापमान, वर्षा, आर्द्रता और हवा के पैटर्न सहित सभी मौसम मापदंडों की जानकारी दी जाएगी.
इन जगहों के मौसम की मिलेगी जानकारी
अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ और नई दिल्ली सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के लिए मौसम की जानकारी इस खास वेबपेज पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा सात दिनों का पूर्वानुमान और सूर्योदय और सूर्यास्त के समय वाले मौसम बुलेटिन भी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होंगे.
समारोह को खास बनाने के लिए विशेष तैयारियां
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं. प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो चुका है. 121 आचार्य अनुष्ठान का संचालन कर रहे हैं. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश-दुनिया से तमाम वीवीआईपी मेहमान भी शामिल होंगे. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से अयोध्या नगरी को अभेद्य किले में तब्दील किया गया है. कार्यक्रम में आमंत्रित वीवीआईपी लोगों को चुनिंदा पुलिस कर्मियों की 45 टीमें करीब से सुरक्षा प्रदान करेंगी. उत्तर प्रदेश के सभी संस्थानों में इस दिन अवकाश घोषित किया गया है. वहीं 22 जनवरी को देश भर में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे.
04:29 PM IST