IFFI 2023 Goa: आज से  54 वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-आईएफएफआई गोवा में शुरू हो रहा है. उद्घाटन समारोह शाम 5 बजे बम्बोलिम के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. नौ दिन चलने वाले इस महोत्सव में 270 फिल्में दिखाई जाएगी. इस वर्ष के महोत्सव में ब्रिटिश फिल्‍म कैचिंग डस्‍ट पहली और अमेरिका की फेदर वेट अंतिम फिल्‍म होगी. कब से कब तक चलेगा यह महोत्सव (IFFI 2023 Goa Dates) अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्‍म महोत्‍सव 20 से 28 नवंबर तक चलेगी. फिल्‍म महोत्‍सव का आयोजन गोवा सरकार के सहयोग से केंद्र सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन फिल्म समारोह निदेशालय की तरफ से किया जा रहा है. गोवा में नौ दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव के दौरान चयनित फिल्मों को सभी प्रतिनिधियों के सामने प्रदर्शित किया जाएगा. 25 फीचर फिल्मों का किया जाएगा चयन भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव  ((54th International Film Festival) में प्रदर्शन के लिए 25 फीचर फिल्मों का चयन किया गया है. दो सौ 21 समकालीन भारतीय फिल्मों से चयनित फीचर फिल्मों के इस पैकेज में भारतीय फिल्म उद्योग की जीवंतता और विविधता को दर्शाया गया है. प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और अभिनेता एस. वी. राजेंद्र सिंह बाबू की अध्यक्षता में बारह सदस्यीय फीचर फिल्म ज्यूरी ने इन फिल्मों का चयन किया है. सूचना और प्रसारण मंत्री होंगे शामिल सत्‍यजीत रे जीवनपर्यन्त उपलब्धि पुरस्कार हॉलीवुड अभिनेता और निर्माता माइकल डगलस को किया जाएगा. नौ दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में चार स्थानों पर 270 फिल्में प्रदर्शित की जाएगी.  सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और मंत्रालय में राज्य मंत्री एल मुरूगन तथा गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी महोत्सव के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे. कई भाषाओं की दिखाई जाएगी फिल्म फिल्‍म समारोह के दौरान दिखाई जाने वाली फीचर फिल्मों में मलयालम की अट्टम, बंगाली फिल्म अर्धांगिनी, हिन्‍दी फिल्‍म ढाई आखर और कन्‍नड की कन्‍तारा शामिल हैं. वहीं गैर-फीचर फिल्मों में अंग्रेजी की 1947-ब्रेक्जिट इंडिया, हिंदी की बासन और मराठी की उत्‍सव मूर्ति शामिल हैं. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि फिल्‍म समारोह में फीचर फिल्मों के प्रदर्शन की शुरुआत अट्टम फिल्‍म से होगी, जबकि गैर-फीचर फिल्मों में सबसे पहले मणिपुरी भाषा की एंड्रयू ड्रीम्स दिखाई जाएगी.