India vs Australia ICC World Cup 2023 Final होगा बेहद शानदार, Air Show से लेकर Laser & Light Show तक, जानें और क्या होगा खास
India vs Australia World Cup 2023 Final Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप फाइनल का महामुकाबला 19 नवंबर को होने जा रहा है. इसके लिए खास तैयारियां की गई हैं.
India vs Australia विश्व कप 2023 का फाइनल मैच इस बार बेहद शानदार होने जा रहा है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 19 नवंबर रविवार को खेले वाले इस मैच की तैयारियां करीब-करीब पूरी हो चुकी हैं. World Cup 2023 Final में होने वाले कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है. जानिए वर्ल्ड कप को खास बनाने के लिए क्या-क्या कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
ये कार्यक्रम होंगे आयोजित
ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल मैच से ठीक पहले भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान अहमदाबाद के आसमान में करतब दिखाएंगे. यह एयर शो भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम द्वारा किया जाएगा. पहली बार एक साथ नौ हॉक्स अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगे और वर्टिकल एरोबिक शो प्रदर्शित करेंगे.
विश्व कप के फाइनल समारोह में इनिंग्स ब्रेक के दौरान लोकप्रिय गायक प्रीतम अपने 500 गायकों और नर्तकों की टीम के साथ थीम पार्टी पर प्रस्तुति देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे. उनके अलावा जोनिता गांधी, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी की भी परफॉरमेंस होंगी.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
फर्स्ट इनिंग्स ड्रिंक ब्रेक में आदित्य गढ़वी की परफॉरमेंस होगी. वहीं दूसरी पारी के ड्रिंक ब्रेक के लिए रात 8:30 बजे 90 सेकंड के लिए लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जाएगा. ये शो यूके की कंपनी लीजर मैजिक प्रोडक्शंस द्वारा किया जाएगा.
https://publish.twitter.com/?query=https%3A%2F%2Ftwitter.com%2FANI%2Fstatus%2F1725736070086885534&widget=Tweet
चैंपियंस की होगी परेड
इतना ही नहीं, इस बार के वर्ल्ड कप में वर्ल्ड कप विजेता कप्तान की परेड भी होगी. पहली बार वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के दिन सम्मानित किया जाएगा. बीसीसीआई इन सभी कप्तानों को सम्मानित करेगा. जैसे ही प्रत्येक चैंपियन कप्तान FOP पर चलेंगे, उस समय उनके विजयी क्षणों की 20 सेकंड की हाईलाइट रील लगातार बदलती आईसीसी पुरुष CWC ट्रॉफी के साथ बड़े स्क्रीन पर दिखाई जाएगी.
पीएम मोदी और शाह भी देखेंगे मैच
बता दें कि वर्ल्ड कप फाइनल मैच 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने जा रहा है. ये दोनों ही टीमें काफी मजबूत हैं, ऐसे में ये मुकाबला भी काफी रोचक होगा. रोमांचक महामुकाबले को देखने के लिए पीएम मोदी भी अहमदाबाद जाएंगे. उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी मौजूद रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और डेप्युटी पीएम रिचर्ड मार्ल्स को भी वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup 2023 Final) का मैच देखने के लिए न्योता भेजा गया है. हालांकि, अभी उनका कोई भी कनफर्मेशन नहीं आया है.
11:23 AM IST