अब मार्कशीट गुम होने पर न हो परेशान, ऐसे आसानी से घर बैठे डाउनलोड करें 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
How to Apply 10th and 12th Duplicate Marksheet: अगर आपका भी 10th and 12th Duplicate Marksheet कहीं खो गया है तो आप आसानी से घर बैठे निकाल सकते हैं.
How to Apply for Duplicate Marksheet Online: कई बार ऐसा होता हैं कि आपका 10th और 12th का मार्कशीट कहीं खो (How to Apply for Duplicate Marksheet Online) जाता है या चोरी हो जाती है. इस वजह से आपके कई जरुरी काम रुक जाते हैं. अगर आप कहीं किसी जॉब, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको 10th और 12th का मार्कशीट होना सबसे जरुरी होता है. तो चलिए आज हम आपको घर बैठे मार्कशीट निकालने का सही तरीका बताते हैं ताकि आपको कॉलेज जानें की जरुरत नहीं होगी.
ऐसे निकाल सकते हैं डुप्लीकेट मार्कशीट
आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीकों से अपने खोई हुई या डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं.
ऐसे निकाले ऑफलाइन डुप्लीकेट मार्कशीट
अगर आप ऑफलाइन डुप्लीकेट मार्कशीट निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने राज्य के माध्यमिक शिक्षा परिषद को एक आवेदन पत्र लिखना होगा. पत्र लिखकर आपको शिक्षा विभाग के कार्यालय भेजना होगा.
ऐसे निकाले ऑनलाइन डुप्लीकेट मार्कशीट
- सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in जाएं.
- यहां Main Website पर जाएं.
- इसके बाद scroll करते जाएं यहां आपको board exams दिखेगा.
- इसके बाद procedure and application documents पर क्लिक करें.
- इसके बाद correction in documents पर क्लिक करें.
- यहां एक documents फॉर्म दिखेंगे, इसमें अपनी सारी जानकारी भर दें.
- इसके बाद आपको अपनी मार्कशीट दिख जाएगी.
- अब प्रिंट का ऑप्शन दिख जाएगा.
- यहां प्रिंट कर ले.
Digilocker app में भी सेव कर सकते हैं Documents
डिजिलॉकर ऐप को भारत सरकार ने जरूरी डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रखने के लिए बनाया है. इस ऐप को Aadhaar Card, Driving license, PAN Card और दूसरे डॉक्यूमेंट्स को सेव रख सकते हैं.