होली 2023 (Holi 2023) का त्‍योहार आने में बस कुछ ही समय बचा है. 7 मार्च को होलिका दहन है और इसके अगले दिन यानी 8 मार्च को रंगों की होली (Holi with Colors) खेली जाएगी. आमतौर पर होली खेलते समय जिस तरह के रंगों का इस्‍तेमाल किया जाता है, वो केमिकल वाले होते हैं, साथ ही काफी जिद्दी होते हैं. इन रंगों को स्किन से उतारने में काफी मुश्किल होती है, साथ ही स्किन को कई बार साइड इफेक्‍ट्स भी झेलने पड़ते हैं. अगर आप भी इस बार रंगों के इस त्‍योहार में जमकर होली खेलने की प्‍लानिंग कर चुके हैं तो पहले से अपनी स्किन को प्रोटेक्‍ट जरूर कर लें, ताकि बाद में आपकी स्किन को खामियाजा न भुगतना पड़े. जानिए स्किन को प्रोटेक्‍ट करने के लिए क्‍या करें-

स्किन को मॉइश्‍चराइज करें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होली खेलने से पहले स्किन को मॉइश्‍चराइज करना बहुत जरूरी होता है क्‍योंकि ड्राई स्किन पर चढ़े रंग आसानी से नहीं उतरते. साथ ही इन रंगों को हटाने में स्किन पर रैशेज आ सकते हैं. ऐसे में स्किन को पहले से मॉइश्‍चराइज करें. इसके लिए आप स्किन पर मॉइश्‍चराइजर लगाएं, साथ ही सनस्‍क्रीन लगाएं क्‍योंकि ये आपकी स्किन को धूप में झुलसने से भी बचाएगी.

सरसों का तेल लगाएं

आप चाहें तो स्किन पर सरसों का तेल अच्‍छी तरह से पहले से लगा लें. सरसों के तेल की लेयर अगर स्किन पर रहेगी, तो रंग आपकी स्किन के अंदर नहीं जा पाएगा. तेल आपकी त्‍वचा के लिए प्रोटेक्‍शन लेयर का काम करेगा. इससे स्किन को बहुत नुकसान नहीं होगा. इसके अलावा होली खेलने के बाद आपको रंग उतारने में भी काफी आसानी होगी.

बर्फ की मसाज करें

बर्फ की मसाज भी इस मामले में काफी उपयोगी है. अगर आप होली खेलने से पहले स्किन पर 10 मिनट तक बर्फ से मसाज कर लेंगे तो ये आपके रोम छिद्रों को बंद करने का काम करेगी. इससे होली खेलते समय रंग आपकी स्किन में नहीं जाएंगे. 

फुल बाजू के कपड़े पहनें

होली खेलते समय फुल बाजू के कपड़े पहनें. अपनी स्किन के ज्‍यादातर हिस्‍से को कपड़ों से कवर करने का प्रयास करें. इससे भी रंगों से आपका बचाव हो पाएगा.

नेलपेंट लगाएं

स्किन के अलावा रंगों को नाखूनों से हटाना भी एक बड़ा चैलेंज होता है. नाखूनों में रंग चढ़ जाए तो कई दिनों तक नहीं उतरता. ऐसे में महिलाओं की परेशानी और बढ जाती है क्‍योंकि उनके नाखून भी बड़े होते हैं. महिलाएं नाखूनों को प्रोटेक्‍ट करने के लिए पहले से नाखूनों में नेल पेंट लगाकर रखें.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें