Highest Temperature In Delhi: मौसम विभाग का भी चकराया सिर जब दिल्ली में देखा 52.9 डिग्री तापमान, देनी पड़ी सफाई…
दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 52.9 डिग्री पर पहुंच गया. लेकिन इतने तापमान होने की बात खुद मौसम विभाग के भी गले नहीं उतरी. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू को भी इस मामले में बयान जारी करना पड़ा, जिसके बाद मौसम विभाग ने इस मामले पर सफाई दी.
Highest Temperature In Delhi: दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 52.9 डिग्री पर पहुंच गया. हर जगह दिल्ली का तापमान चर्चा का विषय बन गया. ऐसा पहली बार था जब यहां का तापमान 52 डिग्री को पार कर गया था. इसे देखकर खुद मौसम विभाग भी हैरान था. कोई सोच भी नहीं सकता था कि दिल्ली की गर्मी रेगिस्तानी इलाकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी. लेकिन जब केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने इस मामले पर सवाल उठाए तो मौसम विभाग को भी इस मामले में सफाई देनी पड़ी.
केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने इस मामले में एक बयान जारी करते हुए कहा था कि ये डेटा अभी तक आधिकारिक नहीं है. दिल्ली में 52 डिग्री से ज्यादा तापमान होने की संभावना बहुत कम है. आईएमडी में हमारे वरिष्ठ अधिकारियों को न्यूज रिपोर्ट की पुष्टि करने के लिए कहा गया है. आधिकारिक स्थिति जल्द ही बताई जाएगी. केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद इस मामले में IMD की ओर से कहा गया कि बुधवार को मुंगेशपुर में 52 डिग्री से ज्यादा तापमान का अपडेट सेंसर या लोकल फैक्टर में गलती के कारण हो सकता है. फिलहाल से लेकर डेटा और सेंसर की जांच की जा रही है.
शाम होते-होते बदले मौसम के मिज़ाज
शाम होते-होते दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिज़ाज बदल गया. दिल्ली-एनसीआर में तमाम जगहों पर बारिश और धूलभरी आंधी चली. इससे लोगों को थोड़ी राहत तो मिली, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि इससे थोड़ी ह्यूमिडिटी बढ़ सकती है. हालांकि मौसम विभाग की ओर से 30 और 31 मई को भी धूलभरी आंधी की आशंका जताई गई है. वहीं 1 जून को आंधी के साथ बारिश का भी अनुमान लगाया गया है.