फिल्‍म इंटस्‍ट्री में ड्रीम गर्ल के नाम से प्रसिद्ध अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी एक लग्‍जरीयस लाइफ जीतीं हैं. उनके पास कई लग्‍जरी गाड़‍ियां हैं, लेकिन उन्‍होंने फिर भी कार की बजाय मुंबई में पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने का फैसला किया. हेमा ने मुंबई मेट्रो और उसके बाद ऑटो रिक्‍शा से सफर किया. उसके बाद इंस्टाग्राम पर मुंबई मेट्रो स्टेशन की तस्‍वीर और वीडियो शेयर किए हैं. साथ ही अपने अनुभव को शेयर करते हुए आभार जताया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव को साझा करते हुए लिखा कि मुझे आप सभी के साथ अपना अनूठा, अद्भुत अनुभव शेयर करना चाहिए. कार से दहिसर पहुंचने में 2 घंटे का सफर तय किया, यात्रा काफी थकाऊ थी, इसके बाद मैंने कार की बजाय मेट्रो से यात्रा करने का फैसला लिया.

हेमा ने आगे लिखा कि ये सफर वाकई बहुत आरामदायक और आनंद देने वाला था. उन्‍होंने लिखा कि जब ये मेट्रो लाइन बन रही थी तो काफी परेशानी हो रही थी, लेकिन बनने के बाद काफी आराम मिला. मैं तेजी से आधे घंटे में जुहू पहुंच गई.

अपने वीडियो को शेयर करते हुए ड्रीम गर्ल ने लिखा कि मेट्रो के बाद मैंने डीएन नगर से जुहू तक ऑटो से जाने का फैसला किया और वो सफर भी पूरा हो गया. ऑटो ने मुझे मेरे घर पर उतारा. ये देखकर सुरक्षाकर्मियों को हैरानी हुई. वे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर रहे थे. मेरे लिए ये सब कुछ काफी अद्भुत और सुखद अनुभव था.