Jammu-Kashmir and Hariyana Assembly Election Results 2024: जम्‍मू-कश्‍मीर और हरियाणा में सत्‍ता की बागडोर इस साल कौन संभालेगा, इसका फैसला आज सामने आ जाएगा. दोनों राज्‍यों में मतगणना (Jammu-Kashmir and Hariyana Assembly Election Counting) आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) में दर्ज वोटों की काउंटिंग की जाएगी. कुछ घंटों के बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

दोनों राज्‍यों में रिजल्‍ट देखना काफी दिलचस्‍प होगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इस बार दोनों ही राज्‍यों के परिणाम देखना काफी दिलचस्‍प होंगे. एक तरफ हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है क्‍योंकि हरियाणा में बीते 10 वर्षों से बीजेपी की सरकार है और एक बार फिर से बीजेपी सत्‍ता में वापसी की उम्‍मीद कर रही है, वहीं कांग्रेस भी सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए बैठी है. वहीं जम्‍मू-कश्‍मीर की बात करें तो आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर में पहली बार चुनाव होने जा रहा है, ऐसे में ये देखना दिलचस्‍प होगा कि वहां इस बार सत्‍ता किसके हाथों में जाती है.

दोनों राज्‍यों में 90-90 सीटों पर चुनाव

जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों के लिए चुनाव तीन चरणों में संपन्‍न हुए. एक अक्टूबर को आखिरी चरण की वोटिंग हुई थी. तीनों फेज में मिलाकर 63.45 फीसदी वोटिंग हुई थी. 90 सीटों पर कुल 873 उम्मीदवार अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं. जम्‍मू-कश्‍मीर में इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा, जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी और बीजेपी अपने दम पर ताल ठोंक रहे हैं. वहीं हरियाणा की बात करें तो वहां 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था. हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 1,031 उम्मीदवारों ने 90 सीटों पर चुनाव लड़ा. आज 8 अक्‍टूबर को दोनों राज्‍यों के परिणाम का दिन है.