Hariyali Teej Festival: हर साल सावन के महीने की शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है. ये महिलाओं का त्‍योहार माना जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अच्‍छे वैवाहिक जीवन की कामना के लिए व्रत रखती हैं. इसके बाद आपस में मिलकर त्‍योहार को सेलिब्रेट करती हैं. लेकिन समय के साथ सेलिब्रेशन के तरीकों में भी काफी बदलाव हो गया है. अब हरियाली तीज के दिन खास कार्यक्रम किए जाते हैं. लड़कियां और महिलाएं मिलकर झूला झूलती हैं, कई तरह के खेल और कॉम्पिटीशन कराए जाते हैं. इसके बाद गिफ्ट भी दिए जाते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल हरियाली तीज का पर्व 19 अगस्‍त को शनिवार के दिन पड़ रहा है. अगर आप भी इस मौके पर अपनी किसी फ्रेंड को अच्‍छा सा गिफ्ट देना चाहती हैं, तो यहां जानिए कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज, जिसमें 500 रुपए के अंदर आपका काम हो जाएगा. 

बॉडी केयर प्रोडक्‍ट्स

महिलाएं अपनी ब्‍यूटी को लेकर काफी फिक्रमंद रहती हैं. ऐसे में आप उन्‍हें बॉडी केयर प्रोडक्‍ट्स का एक पैक गिफ्ट कर सकती हैं. ये उनके काफी काम का भी होगा और उन्‍हें काफी पसंद आएगा.

मूवी टिकट

त्‍योहार का मौका है, इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए मूवी से बेहतर क्‍या हो सकता है. इसके चलते आउटिंग भी हो जाती है और अच्‍छे से एन्‍जॉयमेंट भी. अगर आपको ठीक लगता है तो इस मौके पर आप अपनी दोस्‍त या किसी करीबी फ्रेंड को दो मूवी टिकट लेकर गिफ्ट कर सकती हैं. 

फोटो फ्रेम

ये एक ऐसा गिफ्ट है जो किसी भी मौके पर दिया जा सकता है और ज्‍यादातर लोगों को पसंद भी आता है. आप अपनी दोस्‍त को हरियाली तीज के मौके पर उसकी फैमिली फोटोग्राफ, कपल फोटो या दोस्‍तों के साथ की फोटोग्राफ तैयार करवाकर दे सकती हैं.

टोट बैग

500 रुपए के अंदर आपको बाजार में आसानी से टोट बैग भी मिल जाएंगे, जो सभी महिलाओं के लिए काफी यूजफुल भी होते हैं. आप हरियाली तीज पर इसे गिफ्ट कर सकती हैं. इसके अलावा आप मार्केट में उनके लिए अच्‍छा सा क्‍लच भी देख सकती हैं. 500 रुपए के अंदर काफी अच्‍छे क्‍लच मिल जाते हैं.

आर्टिफिशियल ज्‍वेलरी सेट

ज्‍वेलरी एक ऐसी चीज है, जो महिलाओं को जितनी दी जाए, उनका मन नहीं भरता. इस मौके पर आप उनके लिए खूबसूरत ईयररिंग्‍स, बैंगिल सेट या आर्टिफिशियल नेकलेस देख सकती हैं. ये गिफ्ट उन्‍हें जरूर पसंद आएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें