Independence Day Wishes: कल पूरा देश जोरो-शोर से स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) को सेलिब्रेट करेगा. कोई तिरंगा लहराएगा तो कोई पतंग उड़ाएगा. आजादी के 76 साल को सेलिब्रेट करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लाल किले पर ध्वजारोहण कर सभी देशवासियों को ढ़ेरों शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में आपको भी अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इस खास मौके पर शुभकामनाएं देनी चाहिए. स्टोरी में दिए गए कुछ खास मैसेज को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और वॉट्सऐप पर एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं मैसेज, कोट्स, शायरी, वॉलपेपर और वीडियो के जरिए दे सकते हैं. 

स्वतंत्रता दिवस के शुभकामना संदेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न जियो तुम धर्मं के नाम पर

न मरो तुम धर्मं के नाम पर

वतन का धर्म इंसानियत ही है

बस जियो तुम वतन के नाम पर

भारत माता की जय.

स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!

.............................................................

इंसानियत को जहां दिया जाता है पहला दर्जा

वो मेरा देश हिंदुस्तान ही है.

स्वतंत्रता दिवस की ढेरों बधाई !

.............................................................

कभी भी आजादी की शाम ना हो

देश के वीरों की कुर्बानी कभी भी बदनाम न हो

जय हिंद की सेना, जय हो भारतवर्ष.

हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2023

.............................................................

भारत मां तेरी गाथा

तेरी है सबसे ऊंची शान

शीश झुकाएं सब तेरे आगे

सब दें तुझे सम्मान

भारत मां की जय हो.

Happy Independence Day 2023

.............................................................

ये हमारी खुशनसीबी है कि

जीवन मिला हमें भारत देश में

कभी कोई भूल न पाएगा

इस देश की मिट्टी को सातों जन्म तक

दिल में बसी रहेगी सदा इसकी याद.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई !

.............................................................

सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा

हम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलिस्तां हमारा-हमारा.

स्‍वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई!

.............................................................

खुशनसीब हैं वो जो अपने वतन पर मर-मिट जाते हैं

मरकर भी ऐसे लोग अमर हो जाते हैं

करता हूं तुम्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों

तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें