Independence Day Wishes 2023: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश आजादी का अमृत महोत्सव का जश्न मना रहा है. इस बार भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने वाले हैं. इस मौके पर सरकारी, प्राइवेट संस्थान, कॉलेज और स्कूलों में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. आजादी के लिए हमारे देश के हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है. इस मौके पर लोग अपने परिवार और दोस्तों को शुभकामनाएं भेजते हैं.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने परिवार और दोस्तों को भेजे शुभकामनाएं 

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं मैं भारत देश का सम्मान करता हूं यहां कि मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे मरकर मोझ पाने की चिंता नहीं कफन में लिपटा हो शरीर मेरा, यही अरमान रखता हूं. हिंदू,मुश्लिम, शिख, ईसाई आपस में सब भाई-भाई ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले कुरान सब मिलजुलकर मनाए हमारा ये दिन खास हिंदू,मुस्लिम, सिख, ईसाई मिलकर मनाएं ईद-दिवाली एक थाली में खाना खाए मिलकर मनाएं ये दिन खास मत लड़ो यहां दो गज जमीन के लिए मरना है तो मरो अपने वतन के लिए ना मरो सनम बेवफा के लिए, दो गज़ जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए, मरना हैं तो मरो वतन के लिए, हसीना भी दुप्पट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए. मैं भारत का हरदम सम्मान करता हूँ यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे संस्कार, संस्कृति और शान मिले ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले. देश के लिए गोली खाने वाले शहीदों को नमन देश के लिए फांसी चढ़ने वाले शहीदों को सलाम गूंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तान का नारा हर जगह चमक रहा तिरंगा प्यारा देशभक्तों से ही हमारी शान है देशभक्तों से ही देश का नाम हिंदुस्तान है.