Hanuman Jayanti 2023: घर में नहीं रखनी चाहिए हनुमान जी की ये तस्वीरें, पूजा करने के पहले जान लें ये जरूरी बात
Hanuman Jayanti 2023: 6 अप्रैल को हनुमान जयंती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि हनुमान जी की पूरी कृपा पाने के लिए घर में उनकी कैसी तस्वीर लगानी चाहिए.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Hanuman Jayanti 2023: राम भक्त हनुमान जल्द प्रसन्न होने वाले भगवान माने जाते हैं. हम हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंदिर जाकर उनकी पूजा बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ करते हैं. साथ ही घर के मंदिर में हनुमान जी मूर्ति और तस्वीर को रखते हैं, लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं कि भगवान के किस स्वरूप को घर में विराजित किया जाए और किसको नहीं. बजरंग बली के कुछ रूपों को घर नहीं रखना चाहिए इससे घर में परेशानियां आती हैं. आइए जानते हैं हनुमान जी की कौन सी तस्वीरों घर में नहीं रखनी चाहिए. इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान के अध्यक्ष प्रसिद्ध (ज्योतिषाचार्य) गुरूदेव पंडित ह्रदय रंजन शर्मा.
घर में न लगाएं हनुमान जी की ये फोटो
- राक्षसों का संहार करते हुए या फिर लंका दहन की तस्वीरों को घर में नहीं लगाना चाहिए. ऐसी तस्वीरों से जीवन में परेशानियों का अंत आसानी से नहीं होता है.
- घर के मंदिर में भगवान हनुमान जी की ऐसी तस्वीर कभी भी नहीं लगानी चाहिए जिसमें उन्होनें अपनी छाती को चीर रखा हो.
- जिस तस्वीर में हनुमान जी संजीवनी लिए हुए आकाश में उड़ रहें हो ऐसी तस्वीर को घर में नहीं लगाना चाहिए. हनुमान जी के मूर्ति की पूजा हमेशा स्थिर अवस्था में ही करना चाहिए.
- ऐसी तस्वीर जिसमें हनुमान जी ने अपने कंधों पर भगवान राम और लक्ष्मण को बैठा रखा हो उस तस्वीर को नहीं लगाना चाहिए.
- घर में अक्सर लड़ाई-झगड़ा हो रहा तो हनुमान जी का बैठी मुद्रा में लाल रंग का चित्र दक्षिण की दिशा में लगाएं.
हनुमान जी की कैसी तस्वीर घर में लगानी चाहिए
अगर बात करें किस तरह की हनुमानजी मूर्ति या तस्वीरें को लगाने से घर में सुख और समृद्धि आती है, तो हनुमान जी की युवा अवस्था में पीले रंग के वस्त्र पहने हुए चित्र लगाना चाहिए. जिस तस्वीर में हनुमान जी भगवान राम की सेवा कर रहें हों उसको लगाने से घर में धन की वर्षा होती है. घर में नकारात्मक ऊर्जा को आने से रोकने के लिए घर के मुख्य दरवाजे पर पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति को लगाना चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
07:13 PM IST