सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम मैसेज वायरल होते रहते हैं. आजकल एक मैसेज 10वीं क्‍लास की बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर वायरल हो रहा है. इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति के तहत अब 10वीं क्‍लास की बोर्ड परीक्षाएं खत्‍म कर देगी. इसके साथ ही मैसेज में ये भी दावा किया जा रहा है कि MPhil को भी बंद कर दिया जाएगा. आइए जानते हैं कि आखिर ये मामला क्‍या है-

जानिए क्‍या है सच्‍चाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज को लेकर जब पड़ताल की गई तो हकीकत सामने आ गई. . पीआईबी फैक्टचेक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि वायरल मैसेज में किया जाने वाला दावा पूरी तरह से फर्जी है. सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है. नई शिक्षा नीति में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं खत्म करने का कोई प्रावधान नहीं हैं.

वहीं MPhil को भी बंद करने को लेकर कोई आदेश सरकार की तरफ से जारी किया गया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर कोई भी मैसेज बहुत तेजी से वायरल हो जाता है और लोग उस पर यकीन कर लेते हैं. बच्‍चों की शिक्षा से जुड़ा ये मैसेज बेहद संवेदनशील है, जो उनके भविष्‍य को प्रभावित कर सकता है. PIB Fact Check की तरफ से इस तरह के मैसेज को लेकर समय-समय पर लोगों को आगाह किया जाता है.

क्‍या है PIB Fact Check

बता दें कि कई बार देखा जाता है कि तमाम यूट्यूब चैनल बिना किसी आधार के कई वीडियो बना लेते हैं और लोग उन वीडियो को सच मान लेते हैं. ऐसे में आप संदिग्‍ध मैसेज, वीडियो आदि को PIB Fact Check के साथ शेयर करके मामले की सच्‍चाई जान सकते हैं. PIB Fact Check एक ऐसा प्‍लेटफॉर्म है जो सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी मैसेज, वीडियो आदि का सच सामने लाने का काम करता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें