Govardhan Puja 2023 Quotes and Messages: कार्तिक मास की शुक्‍ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गोवर्धन पूजा की जाती है. ये दिन भगवान श्रीकृष्‍ण और प्रकृति की पूजा को समर्पित है. इस दिन घर के आंगन में महिलाएं श्रीकृष्‍ण और गोवर्धन को बनाकर उनकी पूजा करती हैं. अन्‍नकूट और कढ़ी चावल वगैरह का प्रसाद चढ़ाया जाता है. इस बार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 13 नवंबर दिन सोमवार को दोपहर 02 बजकर 56 मिनट से हो रही है और समापन अगले दिन 14 नवंबर दिन मंगलवार को दोपहर 02 बजकर 36 मिनट पर होगा. इस मौके पर अगर आप अपने प्रियजनों को बधाई देना चाहते हैं, तो इन संदेशों के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- लोगों की रक्षा करने एक अंगुली पर पहाड़ उठाया,

उसी कन्हैया की याद दिलाने गोवर्धन पूजा का पावन दिन आया!

गोवर्धन पूजा की बधाई!

- आंधी तूफान से वो डरते हैं, 

जिनके मन में प्राण बसते हैं,

वो मौत देखकर भी हंसते हैं,

जिनके मन में कृष्ण कन्हैया बसते हैं.

हैप्पी गोवर्धन पूजा!

- घमंड तोड़ इंद्र का प्रकृति का महत्व समझाया,

उंगली पर उठाकर पहाड़, वो ही रक्षक कहलाया,

ऐसे बाल गोपाल लीलाधर को शत-शत प्रणाम.

गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

- बंसी की धुन पर सबके दुःख वो हरता है,

आज भी अपना कन्हैया कई चमत्कार करता है.

गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

- हर खुशी आपके द्वार आए,

जो आप मांगे उससे अधिक पाए,

गोवर्धन पूजा में कृष्ण गुण गाएं,

और ये त्योहार खुशी से मनाएं.

गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

- गोवर्धन धराधार गोकुल त्राणकारक,

विष्णुबाहु कृतोच्छ्राय गवां कोटिप्रभो भव:,

लक्ष्मीर्या लोक पालानाम् धेनुरूपेण संस्थिता,

घृतं वहति यज्ञार्थे मम पापं व्यपोहतु.

- प्रभु श्री कृष्ण जिनका है नाम, गोकुल जिनका है धाम,

ऐसे प्रभु श्री कृष्ण जी को, हम सब करें प्रणाम

हैप्पी गोवर्धन पूजा!

- कृष्ण की शरण में आकर भक्त नया जीवन पाते है 

इसलिए गोवर्धन पूजा का दिन हम सच्चे मन से मनाते है 

गोवर्धन पूजा की हार्दिक बधाई!