गोलगप्‍पे खाना किसे पसंद नहीं होता है. भारत में हर जगह स्‍ट्रीट फूड के तौर पर आपको गोलगप्‍पों के तमाम ठेले, स्‍टॉल्‍स वगैरह मिल जाएंगे. तमाम शहरों में इसके नाम अलग-अलग हैं जैसे पानी पूरी, गोलगप्‍पे, पटाके, पड़ाके, फुल्‍की, पुचका, पानी का बताशा, गुपचुप वगैरह-वगैरह. भारत में लोग पानी पूरी को लेकर दीवाने हैं और कभी भी कहीं भी इसे मन भरकर खाने के लिए तैयार रहते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप सोच रहे होंगे कि आज हम पानी पूरी (Pani Puri) का जिक्र क्‍यों कर रहे हैं. इसका कारण है कि आज गूगल ने पानी पूरी का डूडल (Pani Puri Doodle on Google) बनाया है और अपने यूजर्स को मजेदार टास्‍क भी दिया है. इस कारण सुबह से पानी पूरी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. 

क्‍यों बनाया Google ने Doodle

दरअसल Google आज दक्षिण एशियाई स्‍ट्रीट फूड (South Asian Street Food) का जश्‍न मना रहा है. साल 2015 में आज ही के दिन यानी 12 जुलाई को मध्‍य प्रदेश के इंदौर के एक रेस्‍त्रां ने 51 अलग-अलग तरह की पानी पूरी को सर्व करके वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया था. आज गूगल ने इस दिन को सेलिब्रेट करते हुए न सिर्फ गोलगप्‍पों का डूडल बनाया है, बल्कि अपने यूजर्स को गेम के जरिए टास्‍क भी दिया है. 

ये दिया है टास्‍क

गूगल ने डूडल बनाकर यूजर्स को 'पानीपूरी वाला' बनने का मौका दिया है. मतलब गूगल के इस गेम को खेलते समय यूजर्स को एक टाइमर के साथ काम करना है और अलग-अलग ग्राहकों को तमाम फ्लेवर्स के गोलगप्‍पे खिलाने हैं. कस्‍टमर को गोलगप्‍पे खिलाने के लिए आपको नीचे लिखे फ्लेवर वाले पानी को निश्चित समय के अंदर ग्राहक को खिलाना है. सही चुनाव करने पर आप इस गेम को लंबे समय तक खेल सकते हैं और अच्‍छे पॉइंट्स भी हासिल कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें