Google Doodle Hamida Banu: 108 किलो वजन और 5 फुट 3 इंच की लंबाई...इस तरह की कद काठी की थीं हमीदा बानो. आपने इनके बारे में अब तक इनके बारे में बेशक बहुत न सुना हो, लेकिन जब गूगल ने आज 4 मई को उनका डूडल बनाया, तो ये नाम एक बार फिर से चर्चा में आ गया. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये Google Doodle किसका है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमीदा बानो भारत की पहली महिला पहलवान थीं. साल 1954 में आज के दिन यानी 4 मई को आयोजित एक कुश्ती मैच में केवल उन्‍होंने 1 मिनट और 34 सेकेंड में जीत दर्ज कराई थी. इस मैच ने दुनियाभर में उन्‍हें पहचान दिलाई. हमीदा बानो ने उस समय के मशहूर बाबा पहलवान को हराया था. हार के बाद बाबा पहलवान ने कुश्ती से संन्यास ले लिया था.

बचपन से थी कुश्‍ती में दिलचस्‍पी

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में जन्मी हमीदा बानो को शुरू से कुश्ती में दिलचस्पी थी. उस दौरान महिलाओं के लिए अखाड़े में उतरने की बात सोचना भी बड़ी बात थी. लेकिन हमीदा बानो ने अपने सपने को सच करने के लिए परिवार से भी बगावत कर दी और अलीगढ़ चली गईं. यहां उन्‍होंने सलाम पहलवान से कुश्ती के दांव-पेंच सीखे और फिर मुकाबले में उतरना शुरू किया.

शादी के लिए रखी अजीबोगरीब शर्त

1940 से 1950 के दशक में हमीदा बानो देश की लोकप्रिय रेसलर बन गई थीं. उन्‍होंने उस समय देश के तमाम बड़े पहलवानों को हराकर देश में लोकप्रियता हासिल की थी. कहा जाता है कि उन्‍होंने अपनी शादी को लेकर बड़ा अजीबोगरीब ऐलान किया था. उन्‍होंने ये घोषणा की थी कि जो पुरुष पहलवान उन्हें कुश्ती में हराएगा, उससे शादी कर लेंगी. उनकी घोषणा सुनकर तमाम पहलवान आगे तो आए, लेकिन उनके सामने कोई टिक नहीं पाया. 

कहा जाता है कि इसके बाद उनसे लड़ने के नाम पर ही तमाम पहलवान पीछे हट जाते थे. कहा जाता है कि हमीदा बानो का जब बाबा पहलवान के साथ मुकाबला हुआ तो उन्‍होंने मात्र 1 मिनट 34 सेकेंड में बाबा को हरा दिया. इसके बाद रेफरी ने घोषणा कर दी कि ऐसा कोई पुरुष पहलवान नहीं है, जो हमीदा को हराकर उनसे शादी कर पाए.

जबरदस्‍त थी हमीदा बानो की डाइट

हमीदा बानो का नाम आता है तो उनकी डाइट की भी चर्चा जरूर होती है. कहा जाता है कि वो रोजाना डाइट में आधा किलो घी लेती थीं. इसके अलावा उनके डेली खानपान में 5.6 लीटर दूध, 2.8 लीटर सूप, 1.5 लीटर फ्रूट जूस, करीब 1 किलो मटन, बादाम और बिरयानी वगैरह शामिल थी. 5 फीट 3 इंच की हमीदा का वजन 108 किलो था. उन्‍हें 'अमेजन ऑफ अलीगढ' के नाम से भी जाना जाता था.