Monsoon Good News: दो दिन में मुंबई में होगी मॉनसून की एंट्री, जानें यूपी-दिल्ली को करना होगा कितना इंतजार!
Monsoon in India: 9 जून से 10 जून के बीच मॉनसून के मुंबई पहुंचने की उम्मीद है. हालांकि यूपी और दिल्लीवासियों को अभी कुछ समय और गर्मी को बर्दाश्त करना होगा.
Monsoon in India: बीते कुछ समय से मुंबईवासी उमसभरी गर्मी के बीच परेशान हो रहे हैं. अब उनके लिए अच्छी खबर है. जल्द ही मॉनसून मुंबई में एंट्री करने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो 9 जून से 10 जून के बीच मॉनसून के मुंबई पहुंचने की उम्मीद है. हालांकि यूपी और दिल्लीवासियों को अभी कुछ समय और गर्मी को बर्दाश्त करना होगा क्योंकि दिल्ली तक मॉनसून जून के अंत तक पहुंचेगा. 6 जून को मॉनसून ने महाराष्ट्र के कोंकण जिले में दस्तक दी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 4 दिनों में ये पूरे राज्य में फैल जाएगा.
Monsoon likely to reach Mumbai by June 9-10
— ANI Digital (@ani_digital) June 7, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/WsmmYHcUME#Monsoon #Mumbai pic.twitter.com/t99lADDhWH
30 मई को भारत पहुंचा था मॉनसून
भारत में मॉनसून ने 30 मई को दस्तक दी थी. सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, असम, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड, मेघालय, पुडुचेरी और कर्नाटक में मॉनसून की एंट्री पहले ही हो चुकी है. इसके अलावा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी मॉनसून पहुंच चुका है. तूफान रेमल के कारण कई राज्यों में मानसून जल्दी पहुंचा है. हालांकि आगे भी अन्य राज्यों में मॉनसून तय समय से पहले पहुंचेगा, ये जरूरी नहीं है. ये आगे की स्थितियों पर निर्भर करेगा.
दिल्ली-यूपी में कब तक देगा दस्तक
15 जून तक मॉनसून के गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड तक पहुंचने की संभावना है. 20 जून तक हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और 25 से 30 जून तक उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में पहुंचने की उम्मीद है. 5 जुलाई तक राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में और देश के बाकी हिस्सों में मॉनसून पहुंचने की उम्मीद है.
04:27 PM IST