No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू, राहुल गांधी की जगह गौरव गोगोई ने शुरू की स्पीच
नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं, जिस पर आज 11 बजे से चर्चा शुरू हो गई है. चर्चा की शुरुआत राहुल गांधी की जगह गौरव गोगोई ने की है.
नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं, जिस पर आज 12 बजे से चर्चा शुरू हो गई है. चर्चा से पहले माना जा रहा था कि इस चर्चा की शुरुआत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी करेंगे, लेकिन इसे कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने शुरू किया. चर्चा शुरू होने के साथ ही सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया. नेताओं के बीच वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया. बता दें कि इस अविश्वास प्रस्ताव को 2024 के 'रण' से पहले का सेमिफाइनल माना जा रहा है.
चर्चा की शुरुआत में पीएम से पूछे 3 सवाल
चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा ये अविश्वास प्रस्ताव लाना हमारी मजबूरी है. हम ये प्रस्ताव मणिपुर के इंसाफ के लिए लेकर आए हैं. हमारी मांग है कि पीएम सदन में अपनी बात रखें. हमारे प्रधानमंत्री से तीन सवाल हैं. पहला कि आज तक वो मणिपुर क्यों नहीं गए? दूसरा सवाल है कि लगभग 80 दिन क्यों लगे पीएम को मणिपुर के लिए कुछ बोलने के लिए? तीसरा सवाल है कि पीएम ने आज तक मणिपुर के सीएम को बर्खास्त क्यों नहीं किया.
एनएसए को भी घेरा
इस बीच गौरव गोगोई ने कहा कि मणिपुर में डबल इंजन की सरकार फेल हो गई. अगर वीडियो वायरल नहीं होता तो पीएम बोलते भी नहीं. वहां जंगल काटे गए, अफीम की खेती बढ़ी. गृह मंत्री ड्रग्स पर बयान देते हैं, लेकिन ड्रग्स की समस्या थमी नहीं है, बढ़ी है. लोगों के हाथ में घातक हथियार हैं. इस बीच कांग्रेस ने एनएसए पर भी हमला बोला और कहा कि कहां हैं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार? गृहमंत्री, एनएसए फेल इसलिए चुप हैं पीएम. आपने कैसा भारत बनाया. आपकी बनाई पीस कमेटी फेल हो रही है. पीस कमेटी मणिपुर में गायब है. गोगोई ने कहा कि पीएम के मौन रहने का एक कारण ये भी है कि पीएम अपनी भूल को जनता के सामने कुबूल नहीं करना चाहते.
बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर ये चर्चा 8 से 10 अगस्त तक चलेगी. आज 12 बजे से ये चर्चा शुरू होगी और शाम 7 बजे तक चलेगी. 9 और 10 अगस्त को भी चर्चा का यही समय रहेगा. चर्चा के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपना जवाब देंगे. बताया जा रहा है कि 9 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी इस अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) पर लोकसभा में चर्चा के दौरान हस्तक्षेप कर सकते हैं. इस बीच निशिकांत दुबे, अमित शाह, किरण रिजजू, स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत बीजेपी के 15 नेता अपना पक्ष रखेंगे. बताया जा रहा है कि भाजपा की ओर से निशिकांत दुबे पहले स्पीकर होंगे.