Ganesh Chaturthi 2023: वन्दे भारत थीम पंडाल पर विराजे बप्पा! भारत की प्रगति को दर्शाने के लिये ये अनूठा कदम
इस बार गणेश चतुर्थी के त्योहार पर गणपती बप्पा को कई तरह के थीम बेस्ड पंडाल में स्थापित किया गया है. मुंबई में भी वंदे भारत एक्सप्रेस के मॉडल में विराजे हैं बप्पा.
गणेश चतुर्थी का पावन त्योहार पूरा देश धूम धाम से मना रहा है, ऐसे में गणपती जी के लिए कई तरीके के पंडाल सजाए गए हैं. मुंबई में गणपति बप्पा के लिए वंदे भारत थीम पर पंडाल सजाया गया है, जिसमें बप्पा को ट्रेन के अंदर स्थापित किया गया है. बता दें कि ये पंडाल मेक इन इंडिया को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जिसके जरिए भारत की प्रगती को दर्शाने की कोशिश कि गई है. पंडाल की खास बात ये है कि यहां आने पर ऐसा लगेगा जैसे आप प्लेटफॉर्म पर खड़े हों.
Make In India थीम पर बनाया पंडाल
पंडाल बनाने वाले कारीगर की कहना है कि वो हर साल थीम बेस्ड पंडाल बनाते हैं और इस साल गणेश चतुर्थी के अवसर पर उन्होंने वंदे भारत ऐक्सप्रेस को ध्यान में रखते हुऐ पंडाल को सजाया है. पंडाल में गणेश जी को ट्रेन के अंदर स्थापित किया गया है और साथ ही पंडाल में जाने में ऐसा प्रतीत होगा जैसे आप स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़े हों.
पंडाल को बनाने में लगा इतना समय
पंडाल को डिजाइन करन वाले दीपक का कहना है कि इस पंडाल को पूरा तरह से तैयार करने में उन्हें दो महिने का समय लगा. उनका कहना था कि वो हर साल ऐसे ही थीम बेस्ड पंडाल डिजाइन करते हैं और इन पंडालों को तैयार करने में उन्हें लगभग 2 महिने का समय ही लग जाता है.
थीम्स पर बन चुके कई पंडाल
इससे पहले भी कई सारे थीम बेस्ड पंडाल बन चुके हैं, जैसे की राम मंदिर,Covid-19 वैकसीन और यहां तक की चिनाब नदी पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा जैसे थीम पर पंडाल बन चुके हैं. इतना ही नहीं यहां तक की चंद्रयान की कामयाबी के बाद इस थीम पर भी पंडाल सजाया गया जिसमें गणपति जी को चांद की सतह पर विराजा गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें