G20 University Connect: G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट 26 सितंबर 2023 को भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा. यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम में  देश भर की यूनिवर्सिटी के लाखों छात्र एक-दूसरे से कनेक्ट होंगे. इसमें आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी और मेडिकल कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी ने अपने रेडियो प्रसारण 'मन की बात' में इसका जिक्र किया. अब पीएम ने लिंकडिन वेबसाइट में एक पोस्ट लिखकर स्टूडेंट्स से 26 सितंबर को होने वाले इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने की अपील की है. 

G20 University Connect: पीएम नरेंद्र मोदी ने लिंकडिन पर लिखा पोस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम नरेंद्र मोदी ने लिंकडिन में पोस्ट लिखा, 'जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट इवेंट में सबसे खास बात है कि 12 अलग-अलग देशों के स्टूडेंट्स इसमें शामिल होंगे. इसमें G20 देशों के 10 देश भी शामिल होंगे. ये सभी यूथ फॉर लाइफ (लाइफस्टाइल और पर्यावरण)' पर चर्चा करेंगे. जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम में मैं युवा शक्ति के अनुभवों को सुनने की लिए बेहद उत्साहित हूं. उनका सफर हमारे देश के युवाओं को प्रेरित करेंगे. मैं  सभी युवाओं से  अपील करता हूं कि वह इस अनोखे सफर का हिस्सा जरूर बने. ' 

G20 University Connect: G20 यूनिवर्सिटी से युवा शक्ति हुई है एकजुट 

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'पिछले एक साल से जी 20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम से देश की युवा शक्ति एकजुट हुई है. इसने युवाओं को भारत की जी20 अध्यक्षता और इस दौरान हमने जिन विषयों पर काम किया, उनके बारे में और अधिक जानने में सक्षम बनाया. इसने हमारे ग्रह के प्रति सामूहिकता की भावना को प्रज्वलित किया और हमारे युवाओं को 2047 तक एक विकसित भारत का सक्रिय निर्माता बनने के लिए तैयार किया.'

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बकौल पीएम मोदी, 'जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम भारत के युवाओं को एक साथ लाया, क्योंकि पूरे साल चली यह पहल अविश्वसनीय रूप से संतोषजनक साबित हुई और इसके अत्यधिक संतोषजनक परिणाम प्राप्त हुए. उन्होंने कहा कि इस पहल ने दुनिया को दिखाया कि कैसे हमारे युवा जीवंत सांस्कृतिक दूत के रूप में उभरे हैं, जिन्होंने जी20 बिरादरी के साथ स्थायी संबंध कायम किए हैं. '