G20 Summit, PM Narendra Modi Bilateral Meetings: G20 समिट के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रमुख समेत मेहमानों के आने का सिलसिला जारी हो गया है. जी 20 समिट नौ और 10 सितंबर 2023 को भारत मंडपम को आयोजित किया जाएगा. इसमें अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, जापान समेत कई देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे. इन तीन दिनों में पीएम नरेंद्र मोदी कई राष्ट्राध्यक्षों और नेताओं के साथ जी20 से अलग 15 द्विपक्षीय मीटिंग्स करेंगे.      

G20 Summit, PM Narendra Modi Bilateral Meetings: आठ सितंबर को इन देशों के साथ होगी मीटिंग 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक आठ सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी मॉरीशस,बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं से लोक कल्याण मार्ग में मीटिंग करेंगे. नौ सितंबर को जी 20 मीटिंग्स के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के राष्ट्राध्यक्षों और नेताओं के साथ द्विपक्षीय मीटिंग करें. गौरतलब है कि पीएम बनने के बाद ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक का पहला भारत दौरा है. भारत, यूके और भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) और दूसरे मामलों में चर्चा होगी. पीएम ऋषि सुनक के परिवार के लोग भी दिल्ली आ रहे हैं.

G20 Summit, PM Narendra Modi Bilateral Meetings: राष्ट्रपति मैक्रों के साथ लंच मीटिंग करेंगे पीएम मोदी

10 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे. इसके अलावा वह कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे. साथ ही कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, EU/EC, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन बृहस्पतिवार को भारत के लिए रवाना हो गए हैं. राष्ट्रपति के साथ अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवान, डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ जेन ओ’मैली डिल्लोन, ओवल ऑफिस ऑपरेशंस की निदेशक एनी टॉमासिनी, प्रेस सचिव कैरीन ज्यां-पियरे और सामरिक संचार के लिए एनएससी समन्वयन जॉन किर्बी भी यात्रा कर रहे हैं.  

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. गौरतलब है कि जी 20 समिट में दिल्ली पुलिस के 50,000 से अधिक सुरक्षा कर्मी, के9 श्वान दस्ता और घुड़सवार पुलिस सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च, गश्त बढ़ा दी गई है और पिकेट जांच की जा रही है.