G20 Summit: दिल्लीवासी घर से निकलने से पहले जरूर चेक कर लें ट्रैफिक प्लान, जानिए कौन से रूट्स हैं बंद
G20 Summit, Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में जी20 समिट के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. ऐसे में घर से निकलने से पहले जरूर देख लें ये ट्रैफिक प्लान.
G20 Summit, Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में जी 20 समिट की बैठक नौ और 10 सितंबर 2023 को आयोजित होने जा रही है. इस समिट में हिस्सा लेने के लिए विदेश से मेहमानों के आगमन का सिलसिला शुरू हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले काफी वक्त से इस समिट के लिए तैयारियां चल रही है. अब दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा है कि दिल्ली में राजोकारी बॉर्डर पर बसों का आवगमन आठ सितंबर से 10 सितंबर तक बंद रहेगा.
G20 Summit, Delhi Traffic Advisory: इन वाहनों को नहीं मिलेगी दिल्ली में एंट्री
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनाधिकृत वाहन और गैर नियत ट्रैफिक को दिल्ली जिले में एंट्री नहीं मिलेगी. हालांकि, मेडिकल इमरजेंसी गाड़ियों को पूरे दिल्ली में चलने की अनुमति होगी. अंतरराज्यीय को दिल्ली के दूसरे बॉर्डर से आने की अनुमति होगी. दिल्ली के सभी बॉर्डर से माल वाहन का प्रवेश सात सितंबर रात 9 बजे से तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. केवल आवश्यक सामान जैसे दूध, सब्जी, फल, मेडिकल सप्लाई आदि ले जा रहे वाहनों को दिल्ली में एंट्री की अनुमति होगी.
G20 Summit, Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में लागू होगा कंट्रोल्ड जोन 1 ट्रैफिक
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक कंट्रोल्ड जोन 1 ट्रैफिक लागू होगा. साथ ही बस केवल रिंग रोड और रिंग रोड से परे दिल्ली की सीमाओं की ओर सड़क नेटवर्क पर संचालित होंगी. गौरतलब है कि जी20 शिखर सम्मेलन के वेन्यू और प्रतिनिधियों के ठहरने के लिए होटल वाले क्षेत्र में दवाओं को छोड़कर ऑनलाइन डिलीवरी सेवाओं पर रोक लगा दी गयी है. शिखर सम्मेलन के कारण नयी दिल्ली जिले को शुक्रवार सुबह पांच बजे से रविवार रात 11 बजकर 59 मिनट तक नियंत्रित क्षेत्र-एक के रूप में नामित किया गया है. G20 समिट के लिए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा था, 'जिले के सभी कॉर्पोरेट ऑफिस और प्राइवेट इंस्टीट्यूट को सलाह दी जाती है कि वह अपने कर्मचारियों को आज (08 सितंबर 2023) घर से काम करने की गाइडलाइन जारी करें.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
G20 Summit, Delhi Traffic Advisory: इन जगहों पर न जाने की अपील
दिल्ली पुलिस ने लोगों से सैर के लिए, साइकिल चलाने या पिकनिक के लिए इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर नहीं जाने का आग्रह किया है। पुलिस ने कहा कि नयी दिल्ली जिले में वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जा रहा है, लेकिन क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोगों, पर्यटकों और एम्बुलेंस को उचित पहचान पत्र पेश करने पर यात्रा की अनुमति दी जाएगी. दिल्ली पुलिस ने लोगों से नियंत्रित यातायात गतिविधि के कारण जितना संभव हो सके मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने का आग्रह किया है.