G20 Summit: किले में तब्दील हुई दिल्ली, चार दिन लगेगा सख्त लॉकडाउन, जानिए क्या रहेंगे प्रतिबंध
G20 Summit Delhi, Restrictions: नौ और 10 सितंबर को जी 20 समिट की बैठक नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी. इस दौरान दिल्ली किले में तब्दील हो जाएगी. दिल्ली वासियों के लिए चार दिन लॉकडाउन जैसे होंगे. जानिए क्या रहेंगे प्रतिबंध.
G20 Summit Delhi, Restrictions: दिल्ली में नौ और 10 सितंबर को जी 20 समिट है. दुनिया के कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष और राजनायिक शामिल होने वाले हैं. भारत नई दिल्ली में जी-20 के अंतिम चरण की मेजबानी करेगा. ऐसे में सुरक्षा के कारण दिल्ली में चार दिन का लॉकडाउन लगेगा. ऐसे में एक बार फिर से आवश्यक वस्तुओं के अलावा सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. ऐसे में जानिए दिल्ली में चार दिन तक क्या-क्या रहेंगे प्रतिबंध.
G20 Summit Delhi, Restrictions: दिल्ली से बाहर निकलने की नहीं होगी अनुमति
दिल्लीवासी 7 सितंबर से 10 तारीख तक कार्यक्रम की सुरक्षा और सुचारू कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चार दिवसीय लॉकडाउन से गुजरने के लिए तैयार रहे. इस दौरान केवल आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जियां, राशन सामग्री, दवाएं और पेट्रोलियम उत्पाद ले जाने वाले ट्रक ही चलेंगे. इन चार दिनों के दौरान दिल्ली के भीतर पहले से मौजूद वाहनों को बाहर निकलने की अनुमति होगी. पर्याप्त वीआईपी मूवमेंट होने के कारण 8 से 10 तारीख तक नई दिल्ली में कार्यालय, मॉल और बाजार बंद रहेंगे.
G20 Summit Delhi, Restrictions: सीआरपीएफ की 50 टीमों को किया प्रशिक्षित
ट्रैफिक पुलिस के विशेष आयुक्त एसएस यादव ने लोगों को संभावित भीड़ और देरी से बचने के लिए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान सड़कों के बजाय मेट्रो यात्रा का विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित किया है. सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट, मंडी हाउस और केंद्रीय सचिवालय जैसे मेट्रो स्टेशन 8 से 10 सितंबर तक अस्थायी रूप से बंद रह सकते हैं. 1000 जवानों वाली विशेष सुरक्षा गार्ड की 50 टीमों को सीआरपीएफ द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जी 20 समिट के लिए 300 बुलेटप्रूफ कारें बनाई गई हैं. इसके अलावा 100 विशेष ड्राइवरों को प्रशिक्षित किया गया है. आपको बता दें कि जी 20 समिट भारत मंडपम के आईटीओ में आयोजित किया जाएगा. जी20 का थीम है 'वसुधैव कुटुम्बकम', यानी 'एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य'.