G20 Summit 2023 in India: आज का दिन भारत के लिए बहुत खास है. आज से दिल्‍ली में दो दिवसीय शिखर सम्‍मेलन G20 शुरू होने जा रहा है. दो दिनों का ये कार्यक्रम प्रगति मैदान में बने भारत मंडपम में होगा. इस सम्‍मेलन में शामिल होने के लिए दुनियाभर के दिग्‍गज नेता भारत आए हैं. उनके स्‍वागत के लिए पूरी दिल्‍ली को सजाया गया है. आइए आपको बताते हैं कि आज 9 सितंबर को भारत मंडपम में किस समय कौन सा कार्यक्रम होगा.

9 सितंबर के कार्यक्रम का शेड्यूल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

09:20-10:20 बजे: भारत मंडपम में आगमन

10:30-13:30 बजे : सत्र 1 - वन अर्थ

13:30-15:00 बजे : बैठकें चलेंगी

15:00-16:45 बजे : सत्र 2 - वन फैमिली

16:45-17:30 बजे: बैठकें चलेंगी

19:00 - 21:15: राष्ट्रपति द्वारा रात्रि भोज का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान 15 से ज्‍यादा द्विपक्षीय बैठकें

बता दें कि जी-20 कार्यक्रम के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के तमाम नेताओं के साथ 15 से ज्‍यादा द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मॉरीशस के पीएम के साथ मीटिंग कर चुके हैं. आज पीएम मोदी जर्मनी, ब्रिटिश, जापानी और इतालवी समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन पर बैठक करेंगे. वहीं कनाडाई समकक्ष, कोमोरोस, तुर्किए, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, यूरोपीय संघ, ब्राजील और नाइजीरिया के नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.

क्‍या है G-20

G-20 को ग्रुप ऑफ ट्वेंटी कहा जाता है, इस समूह के 19 देश सदस्य हैं, ग्रुप का 20वां सदस्य यूरोपीय संघ है. जी-20 समिट का आयोजन साल में एक बार होता है, हालांकि 2008 से शुरुआत के बाद 2009 और 2010 साल में जी-20 समिट का आयोजन दो-दो बार किया गया था. इस सम्‍मेलन में ग्रुप के सदस्‍य देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष को बुलाया जाता है और कुछ अन्‍य देशों को भी बुलाया जाता है. इसके बाद सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष बैठकर कई मुद्दों पर चर्चा करते हैं. भारत की अध्‍यक्षता में इस साल जी-20 सम्‍मेलन दिल्‍ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने जा रहा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें