G20 Summit पर अमेरिकी वित्त मंत्री ने कही बड़ी बात; रूस और यूक्रेन युद्ध पर रखी ये शर्त, कहा- हमें हो रही दिक्कत
G20 Summit 2023: अमेरिका की वित्त मंत्री Janet L.Yellen ने कहा कि G20 Summit में बार-बार कहा गया है कि World Growth के लिए हम जो सबसे ज्यादा काम करते हैं, वो है रूस यूक्रेन पर अपने क्रूर युद्ध को समाप्त करे.
G20 Summit 2023: भारत पहली बार G20 Summit की मेजबानी करने जा रहा है. इसके लिए दिल्ली में पूरी तैयारी कर ली गई है, जहां विदेशों से महमान आने शुरू हो गए हैं. मुख्य कार्यक्रम 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान में भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में होगा. इसके लिए भारत मंडपम को बहुत खूबसूरती से सजाया गया है. लेकिन इस बीच G20 को लेकर अमेरिका की वित्त मंत्री Janet L.Yellen ने रूस और यूक्रेन युद्ध पर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि G20 Summit में बार-बार कहा गया है कि World Growth के लिए हम जो सबसे ज्यादा काम करते हैं, वो है रूस यूक्रेन पर अपने क्रूर युद्ध को समाप्त करे. आइए जानते हैं किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
देश में सबसे ज्यादा प्रभाव यूक्रेन पर रूस के युद्ध का है- Yellen
वर्ल्ड बैंक की तरफ से हाई इंटरेस्ट रेट और स्लो ग्लोबल ग्रोथ के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए अमेरिका की वित्त मंत्री Janet L.Yellen ने कहा कि "निश्चित रूप से, हमें पता है कि ग्लोबल ग्रोथ कितना रिस्क पर है. सबसे ज्यादा प्रभाव यूक्रेन पर रूस के युद्ध का है, जिससे ऊर्जा और खाने की कीमतें बढ़ गई हैं. कई जी20 समिट में बार-बार ये बात रखी गई है कि ग्लोबल ग्रोथ के लिए हम जो सबसे महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं, वह है रूस यूक्रेन पर अपने क्रूर युद्ध को समाप्त करना. हाल ही में IMF ने अपने आर्थिक अनुमानों में कुछ हद तक सुधार किया है."
इसके अलावा उन्होंने कहा कि "हमें उम्मीद है कि हम ग्लोबल एग्रीकल्चर और फूड सिक्योरिटी प्रोग्राम का समर्थन करने जैसे अपने प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे. इस हफ्ते अमेरिका-भारत संबंधों को आगे बढ़ाना हमारी प्राथमिकता होगी. हम इसे बहुत महत्व देते हैं." भारत के साथ हम अपने द्विपक्षीय संबंधों का सम्मान करते हैं. हमने जून में अमेरिका में पीएम मोदी का भी स्वागत किया. संयुक्त राज्य अमेरिका एशिया के बाहर सबसे बड़े भारतीय प्रवासी का घर है और भारत का सबसे बड़ा निर्यात बाजार है."
आठ सितंबर को इन देशों के साथ होगी मीटिंग (G20 Summit, PM Narendra Modi Bilateral Meetings)
बता दें, 8 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं से लोक कल्याण मार्ग में मीटिंग करेंगे. 9 सितंबर को जी 20 मीटिंग्स के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के राष्ट्राध्यक्षों और नेताओं के साथ द्विपक्षीय मीटिंग करें. गौरतलब है कि पीएम बनने के बाद ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक का पहला भारत दौरा है. भारत, यूके और भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) और दूसरे मामलों में चर्चा होगी. पीएम ऋषि सुनक के परिवार के लोग भी दिल्ली आ रहे हैं.
राष्ट्रपति मैक्रों के साथ लंच मीटिंग करेंगे पीएम मोदी (G20 Summit, PM Narendra Modi Bilateral Meetings)
10 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे. इसके अलावा वह कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे. साथ ही कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, EU/EC, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन बृहस्पतिवार को भारत के लिए रवाना हो गए हैं. राष्ट्रपति के साथ अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवान, डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ जेन ओ’मैली डिल्लोन, ओवल ऑफिस ऑपरेशंस की निदेशक एनी टॉमासिनी, प्रेस सचिव कैरीन ज्यां-पियरे और सामरिक संचार के लिए एनएससी समन्वयन जॉन किर्बी भी यात्रा कर रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें