G20 Meeting: स्कूल, कॉलेज, बैंक रहेंगे बंद, जानिए दिल्ली में तीन दिन क्या खुलेगा, क्या होगा ट्रैफिक प्लान
G20 Meeting, Delhi Guidelines: जी 20 समिट में हिस्सा लेने के लिए दुनिया भर के कई राष्ट्राध्यक्ष और कई बड़ी हस्तियां नई दिल्ली आ रही है. जानिए नौ और 10 सितंबर को क्या रहेगा बंद और क्या है सरकार की गाइडलाइंस.
![G20 Meeting: स्कूल, कॉलेज, बैंक रहेंगे बंद, जानिए दिल्ली में तीन दिन क्या खुलेगा, क्या होगा ट्रैफिक प्लान](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2023/08/25/151228-g-20-meeting.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
G20 Meeting, Delhi Guidelines: देश की राजधानी दिल्ली में नौ और 10 सितंबर 2023 को G20 समिट होना है. हालांकि, आठ सितंबर से ही कई देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और दूसरे मेहमान नई दिल्ली में पहुंच जाएंगे. G20 को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी शामिल होने वाले हैं. ऐसे में दिल्ली के कई सरकारी और प्राइवेट संस्थान बंद रहेंगे. वहीं, कई वाणिज्यिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे. जी 20 की बैठक के चलते दिल्ली सरकार और भारत सरकार ने कई गाइडलाइन्स भी जारी की है.
G20 Meeting, Delhi Guidelines: सरकारी और प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद, सरकार का नोटिफिकेशन
जी20 की मीटिंग के कारण दिल्ली सरकार द्वारा आठ सितंबर 2023 से 10 सितंबर तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल छुट्टी का ऐलान किया है. सात सितंबर को जन्माष्टमी मनाई जाएगी. वहीं, भारत सरकार के आदेश के मुताबिक दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के ऑफिस को आठ से 10 सितंबर 2023 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा दिल्ली सचिवालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान और बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा एमसीडी के ऑफिस भी तीन दिन तक बंद रहेंगे.
G20 Meeting, Delhi Guidelines: जान लीजिए ट्रैफिक अपडेट
ट्रैफिक अपडेट की बात करें तो भारी,मध्यम और हल्के किसी भी तरह के माल वाहन को दिल्ली में एंट्री नहीं मिलेगी. दिल्ली मेट्रो के सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर चढ़ने और उतरने की इजाजत नहीं होगी. वहीं, अंतरराजीय बसों को रिंग रोड के आगे जाने की परमिशन नहीं होगी. होटल में जिन लोगों के कमरे बुक हैं, उन्हें परमिशन होगी. दिल्ली से गुजरने वाली गाड़ियों को ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफरल एक्सप्रेसवे की तरफ डायवर्ट किया गया है.
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रजोकरी बॉर्डर पर किसी भी बस को आने की परमिशन नहीं होगी. सराय काले खां यदि पहुंचना है तो आप एमजी रोड के जरिए जा सकते हैं. दिल्ली पुलिस के स्पेशल कंट्रोल रूम की 24 घंटे हेल्पलाइन एक्टिव होगी. धौलाकुआं की तरफ NH-48 पर कोई भी गतिविधि नहीं होगी.
12:39 PM IST