अमेरिका की चार महिला राजनयिक अपनी बुलेट प्रूफ वाहनों को छोड़कर अपने "आउट-ऑफ-द-बॉक्स" डिप्लोमेसी स्टाइल में पर्सनलाइज्ड ऑटो रिक्शा के साथ दिल्ली में घूमती है. अमेरिका की एन एल मेसन (Ann L Mason), रूथ होल्म्बर्ग (Ruth Holmberg), शरीन जे किटरमैन (Shareen J Kitterman) और जेनिफर बायवाटर्स (Jennifer Bywaters) अपने काले और गुलाबी ऑटो को खुद ड्राइव करके ऑफिस जाना पसंद करती है. ये महिला राजनयिक कॉमन आदमी के वाहनों को सिर्फ मौज के लिए नहीं बल्कि एक मिसाल के तौर पर चलाना पसंद करती हैं. 

क्यों की ऑटो की सवारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ANI से बात करते हुए इन महिला राजनयिकों ने ट्रांसपोर्टेशन के अनोखे अंदाज के बारे में बताते हुए कहा कि ऑटो रिक्शा चलाने वाले डिप्लोमेट एक अपवाद हैं. एन एल मेसन ने कहा कि डेट्रायट से मेरे ऑटो रिक्शा तक मुझे वाहनों से हमेशा से प्यार रहा है. इसलिए मैं जहां भी रहूं, हर जगह मेरे लिए वाहनों का रोल कुछ खास रहा है. लेकिन वास्तव में ऑटोरिक्शा से ज्यादा खास कुछ नहीं है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

उन्होंने कहा कि जब मैं पाकिस्तान में थी, मैं बख्तरबंद वाहनों में घूमती थी. वे बड़े सुंदर वाहन थे. लेकिन मैं हमेशा सड़क पर देखती थी और मैं ऑटोरिक्शा को जाते हुए देखती थी. मैं हमेशा से ऑटो में घूमना चाहती थी. इसलिए जब मैं भारत में आई और एक ऑटो रिक्शा खरीदने का अवसर मिला तो, मैनें इसे तुरंत ले लिया.

मां से मिली प्रेरणा

उन्होंने कहा कि मेरे लिए काफी टेरीफाइंग था. क्योंकि ऑटो चलाना मेरे लिए पूरी तरह से नया था. मैंने कभी क्लच के साथ कोई वाहन नहीं चलाया. मैंने हमेशा से ऑटोमैटिक कार ही चलाया है, कभी बाइक नहीं चलाया. जब उनसे पूछा गया कि ऑटो चलाना सीखना, लाइसेंस प्राप्त करना आदि कितना कठिन था, तो उन्होंने कहा कि इन सबके पीछे उनकी मां कि प्रेरणा हैं, जिन्होंने उन्हें जोखिम लेने के लिए प्रेरित किया.