दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं में शामिल हैं Nirmala Sitharaman, लिस्ट में भारत की इन 6 महिलाओं का नाम है शामिल
Forbes' World's 100 Most Powerful Women: भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया गया है.
Forbes' World's 100 Most Powerful Women: फोर्ब्स की दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman), बायोकॉन की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw) और नाइका की संस्थापक फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) को जगह मिली है. इस वार्षिक लिस्ट में कुल छह भारतीय महिलाओं ने जगह बनाई है. सीतारमण इस बार 36वें स्थान पर रहीं और उन्होंने लगातार चौथी बार इस लिस्ट में जगह बनाई है. इससे पहले 2021 में वह 37वें स्थान पर थीं. वह 2020 में वह 41वें और 2019 में 34वें स्थान पर थीं.
लिस्ट में शामिल हैं ये भारतीय नाम
फोर्ब्स द्वारा मंगलवार को जारी इस लिस्ट के अनुसार इस साल मजूमदार-शॉ 72वें स्थान पर हैं, जबकि नायर 89वें स्थान पर हैं. लिस्ट में शामिल अन्य भारतीयों में एचसीएल टेक की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra) (53वां स्थान), भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) (54वां स्थान) और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) की चेयरपर्सन सोमा मंडल (Soma Mondal) (67वां स्थान) शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मल्होत्रा, मजूमदार-शॉ और नायर ने पिछले साल भी इस लिस्ट में क्रमश: 52वां, 72वां और 88वां स्थान हासिल किया था. लिस्ट में 39 सीईओ और 10 राष्ट्राध्यक्ष शामिल हैं.
लिस्ट में शामिल हैं 11 अरबपति
Forbes की इस लिस्ट में इन नामों के अलावा इसमें 11 अरबपति शामिल हैं, जिनकी कुल संपत्ति 115 अरब डॉलर है. फोर्ब्स लिस्ट में नायर के बारे में कहा गया है कि इस 59 वर्षीय व्यवसायी ने दो दशकों तक एक निवेश बैंकर के रूप में काम किया, आईपीओ लाईं और अन्य उद्यमियों को उनके सपने हासिल करने में मदद की.
फोर्ब्स वेबसाइट के मुताबिक 41 वर्षीय मल्होत्रा एचसीएल टेक के सभी रणनीतिक फैसलों में अहम भूमिका निभाती हैं. इस तरह बुच सेबी की पहली महिला अध्यक्ष हैं. इसी तरह मंडल, सेल की अगुवाई करने वाली पहली महिला हैं और उनके पदभार ग्रहण करने के बाद से कंपनी ने रिकॉर्ड वित्तीय वृद्धि हासिल की है. फोर्ब्स वेबसाइट के अनुसार उनके कार्यकाल के पहले साल में कंपनी का मुनाफा तीन गुना बढ़कर 120 अरब रुपये हो गया.
ये हैं दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाएं
Forbes' World's 100 Most Powerful Women की सूची में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन (Ursula von der Leyen) दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. यूक्रेन युद्ध के दौरान उनके नेतृत्व और कोविड-19 महामारी से निपटने के प्रयासों के लिए उन्हें यह मुकाम मिला. यूरोपीय सेंट्रल बैंक की अध्यक्ष क्रिस्टीन लेगार्ड (Christine Lagarde) को दूसरे स्थान पर रखा गया है, जबकि अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. ईरान की जीना महसा अमिनी (Jina "Mahsa" Amini) को मरणोपरांत प्रभावशाली लिस्ट में 100वां स्थान मिला है.