Forbes 30 Under 30 Asia: फोर्ब्स की लिस्ट में अक्षित बंसल, राघव अरोड़ा और भाग्यश्री जैन के भी नाम, जानें इनके बारे में
Forbes 30 Under 30 Asia की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में तमाम कैटेगरी में दुनिया भर के कई लीडर्स के नाम शामिल हैं. यहां जानिए उनके नाम जिन्होंने तमाम कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त किया है.
प्रतिष्ठित मैग्जीन Forbes ने 30 Under 30 Asia की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में तमाम क्षेत्रों से जुड़े 30 साल से कम उम्र के उन टॉप एंटरप्रेन्योर लीडर्स इनोवेटर्स के नाम शामिल हैं, जो इंडस्ट्री को नई दिशा देने और उसे बदलने की क्षमता रखते हैं. इस लिस्ट में भारतीय स्टार्टअप Statiq के को-फाउंडर अक्षित बंसल और राघव अरोड़ा और The Disposal Company कंपनी के फाउंडर भाग्यश्री जैन भी शामिल हैं. यहां जानिए उनके बारे में-
अक्षित बंसल और राघव अरोड़ा
अक्षित बंसल और राघव अरोड़ा का नाम फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया की लिस्ट में शामिल हैं. ये इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क पर काम करने वाली कंपनी Statiq के को-फाउंडर हैं. इनकी कंपनी, स्टेटिक, इलेक्ट्रिक कारों, बसों, ट्रकों और तीन पहिया वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशनों का एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क प्रदान करती है. इस कंपनी को साल 2024 में 27.5 मिलियन डॉलर फंड मिला है. कंपनी का लक्ष्य है कि वे 2025 तक देशभर में 16,000 चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करेगी.
भाग्यश्री जैन
29 साल की भाग्यश्री जैन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. वो The Disposal Company कंपनी की फाउंडर हैं. 2020 से प्लास्टिक न्यूट्रैलिटी को फोकस कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भाग्यश्री की मां को कैंसर था. उनका इलाज करने वाले डॉक्टर ने भाग्यश्री को बताया कि उन्हें भी भविष्य में कैंसर हो सकता है. इससे वो डर गईं. इसके बाद उन्होंने इस पर रिसर्च करना शुरू किया और पता किया कि कैंसर का मुख्य सोर्स माइक्रोप्लास्टिक होते हैं. इसके बाद उन्होंने ठान लिया कि वो प्लास्टिक को रीसाइकिल करके देश को बेहतर बनाएंगी. उनका मानना है कि कंज्यूमर गुड्स बनाने वाली कंपनियों को प्लास्टिक फूटप्रिंट कम करने पर फोकस करना चाहिए.
तमाम क्षेत्रों के और किन-किन लोगों के नाम शामिल
30 Under 30 Asia 2024 की लिस्ट में अलग-अलग कैटेगरी में 900 लीडर्स के नाम शामिल हैं. यहां जानिए उन लोगों के बारे में जिन्होंने अलग-अलग श्रेणी में पहली रैंक हासिल की है.
Industry, Manufacturing & Energy: अक्षित बंसल (29) और राघव अरोड़ा (28), को-फाउंडर Statiq – भारत
Social Impact: भाग्यश्री जैन (29), फाउंडर The Disposal Company – भारत
Finance & Venture Capital: एलीना नदीम (29), फाउंडर EduFi – पाकिस्तान
Arts : क्लेन डॉसन (29), को-फाउंडर Gym Bod - ऑस्ट्रेलिया
Entertainment & Sports: वॉइस ऑफ बैकप्रोट, मेटल बैंड - इंडोनेशिया
Media, Marketing & Advertising: एरिका इंग (25) कॉमिक आर्टिस्ट – मलेशिया
Retail & Ecommerce: योमी ह्वांग (29) को-फाउंडर YOLO – साउथ कोरिया
Enterprise Technology: जू वीयांग (27) फाउंडर Small Eel – चीन
Healthcare & Science: जांग जीक्यून (28), फाउंडर Tidetron Bioworks – चीन
Consumer Technology: जॉनसन लिम (29) को-फाउंडर GetGo – सिंगापुर