Happy Father’s Day 2024: जून का महीना आते ही फादर्स डे (Father’s Day) की चर्चा शुरू हो जाती है. हर साल ये दिन जून के महीने में से‍लिब्रेट किया जाता है. इस साल ये दिन 16 जून को मनाया जाएगा. फादर्स डे की तारीख आसपास आते ही पिता के लिए तमाम तरह के गिफ्ट्स की तलाश शुरू हो जाती है. हर कोई पिता के लिए इस दिन को यादगार बनाना चाहता है. लेकिन बुजुर्ग पिता को आपके गिफ्ट की नहीं, फिक्र की जरूरत होती है. इसलिए सिर्फ एक दिन फादर्स डे मनाकर पिता के लिए खुशियां मत बटोरिए, कोशिश कीजिए कि आप हर दिन वो काम करें जिससे पिता को खुशी‍ मिले और उनके लिए हर दिन फादर्स डे हो. यहां जानिए उन 5 चीजों के बारे में जो आपके पिता की सेहत को मॉनिटर करने में जरूरी रोल निभा सकती हैं.

ग्‍लूकोमीटर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डायबिटीज की समस्‍या आजकल ज्‍यादातर बुजुर्गों में देखने को मिलती है. अगर आपके पिता को भी ये समस्‍या है तो उनके लिए घर पर ग्‍लूकोमीटर लाकर रखें. इसके जरिए आप समय-समय पर पिता की सेहत को मॉनिटर कर सकते हैं.

बीपी मॉनिटर

हार्ट की तमाम बीमारियों के रिस्‍क से पिता को बचाने के लिए बीपी और कोलेस्‍ट्रॉल कराते रहना बहुत जरूरी है. आजकल ये कॉमन समस्‍या बन चुकी हैं. ऐसे में बीपी मॉनिटर के लिए ब्‍लड प्रेशर मशीन उनके लिए घर पर लाकर रखें. वहीं कोलेस्‍ट्रॉल की जांच समय-समय पर कराते रहें.

पैनिक बटन

अगर आपके पिता चलने-फिरने में असमर्थ हैं और किसी को बार-बार बुलाकर उन्‍हें सारे काम लेने होते हैं, तो आप उनके लिए पैनिक बटन लाकर रखें. ये पिता के लिए बहुत काम आएगा. जब भी उन्‍हें जरूरत लगेगी, वो इसे दबाकर आपको बुला सकते हैं.

स्‍मार्ट वॉच

आप इस मौके पर पापा को स्‍मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं. ये वॉच समय बताने के साथ दिनभर में चले कदमों का काउंट भी बताएगी. इसके अलावा आपके पापा ठीक से नींद ले रहे हैं या नहीं, इसके बारे में भी बताएगी. बुढ़ापे में कई बार भूलने की दिक्‍कत हो जाती है, ऐसे में वो इस वॉच में रिमाइंडर सेट कर सकते हैं. 

सारेगामापा कारवां

बुढ़ापे पर समय काटना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आपका अपने पिता को सारेगामापा कारवां गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें पुराने गानों के साथ  गुरबानी, भगवत गीता, पंजाबी समेत कई सारे प्री लोडेड गाने अवेलेबल रहते हैं. ये गिफ्ट पिता को बोर नहीं होने देगा और उन्‍हें बहुत पसंद आएगा. साथ ही उनके मूड को बेहतर रखेगा.