Father’s Day 2023: जिम्मेदार संतान बनें और कराएं पिता के ये 5 हेल्थ चेकअप, ये होगा फादर्स डे का सबसे अच्छा गिफ्ट
अगर आपके पिता 40 साल से अधिक उम्र के हैं, तो आप जिम्मेदार संतान बनकर अपने पिता की सेहत से जुड़ी 5 जांचें जरूर करवाएं. पिता की बेहतर सेहत ही उनके लिए सबसे बड़ा तोहफा है.
फादर्स डे 2023 (Father’s Day 2023) आने वाला है. हर साल जून के महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. इस साल ये 18 जून को मनाया जाएगा. ये दिन पिता के नि:स्वार्थ प्रेम, उनके त्याग और तमाम बातों के लिए शुक्रिया करने का दिन है. फादर्स डे आने पर ज्यादातर लोग पिता के लिए तमाम तरह के सरप्राइज के बारे में प्लान करते हैं. लेकिन आप अगर अपने पिता के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त करना चाहते हैं, तो उनकी सेहत को बेहतर रखें क्योंकि दुनिया में अच्छी सेहत से बड़ा गिफ्ट कुछ भी नहीं.
अगर आपके पिता 40 साल से अधिक उम्र के हैं, तो आप जिम्मेदार संतान बनकर अपने पिता की सेहत से जुड़ी 5 जांचें जरूर करवाएं. पिता की बेहतर सेहत ही उनके लिए सबसे बड़ा तोहफा है. यहां जानिए वो जरूरी टेस्ट जो 40 के बाद हर पुरुष के लिए जरूरी माने जाते हैं.
डायबिटीज
40 साल की उम्र के बाद डायबिटीज का रिस्क काफी बढ़ जाता है. वहीं अगर आपके पिता का वजन ज्यादा है या उनकी फैमिली हिस्ट्री में ये बीमारी है, तो ये जांच उनके लिए बेहद जरूरी हो जाती है. इसलिए आप अपने पिता का डायबिटीज टेस्ट जरूर करवाएं और समय-समय पर डायबिटीज को मॉनिटर करते रहने के लिए उनके लिए Glucometer तोहफे के तौर पर खरीदकर दें.
बीपी और कोलेस्ट्रॉल
हार्ट की तमाम बीमारियों के रिस्क से पिता को बचाने के लिए बीपी और कोलेस्ट्रॉल कराते रहना बहुत जरूरी है. हाई बीपी और कोलेस्ट्रॉल दोनों ही आजकल की कॉमन समस्या बन चुकी हैं. कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के तो कोई स्पष्ट लक्षण नहीं होते. ऐसे में पिता की सेहत को बेहतर रखने के लिए उनकी इस जांच को जरूर करवाएं. हो सके तो बीपी मॉनिटर के लिए ब्लड प्रेशर मशीन उनके लिए घर पर लाकर रखें.
ऑस्टियोपोरोसिस टेस्ट
40 के बाद ऑस्टियोपोरोसिस का रिस्क काफी बढ़ जाता है. समय-समय पर इसकी जांच करवाते रहना बहुत जरूरी है. ये हड्डियों से जुड़ी समस्या है. इसमें हड्डियां काफी कमजोर हो जाती हैं. इस टेस्ट को करवाने से विटामिन डी की कमी (Vitamin D Deficiency) और बोन डेंसिटी का भी पता लग सकता है.
किडनी फंक्शन टेस्ट
किडनी फंक्शन टेस्ट को रीनल फंक्शन टेस्ट (Kidney Function Test/Renal Function Test) भी कहा जाता है. 40 की उम्र के बाद ये टेस्ट करवाना भी बहुत जरूरी है. अगर पिता डायबिटीज या हाई बीपी के पेशेंट हैं तो ये टेस्ट और भी जरूरी है.
लिवर फंक्शन टेस्ट
लिवर फंक्शन टेस्ट ये बताता है कि लिवर ठीक से काम कर रहा है या नहीं. ये एक ब्लड टेस्ट है. इस टेस्ट में खून में मौजूद खास प्रकार के एंजाइम और प्रोटीन की जांच की जाती है. बेहतर सेहत के लिए लिवर का ठीक से काम करना बहुत जरूरी है, इसलिए पिता का ये टेस्ट जरूर करवाएं और आगे भी समय-समय पर करवाते रहें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें