Rich Women in India: फाल्गुनी नायर बनीं देश की सबसे अमीर सेल्फ-मेड बिजनेसवुमन, नेहा नरखेड़े हैं लिस्ट में सबसे युवा चेहरा
IIFL Wealth Hurun India Rich List 2022 की ताजा रिपोर्ट महिलाओं और यंगस्टर्स के लिए अच्छी तस्वीर खींच रहा है. एक तरह से कहें तो यह लिस्ट अब और ज्यादा 'inclusive' हो गई है.
भारत में पिछले एक साल में अरबपतियों और Entrepreneur के लिए काफी कुछ बदला है. बिजनेस में नए चेहरे जुड़े हैं. नए लोगों ने अपनी खुद की जगह बनाई है, वहीं कुछ पुराने लोगों को अरबपतियों की लिस्ट से नीचे खिसकना पड़ा है. Entrepreneurship के क्षेत्र में महिलाओं के लिए बढ़िया माहौल तैयार हुआ है. IIFL Wealth Hurun India Rich List 2022 की ताजा रिपोर्ट महिलाओं और यंगस्टर्स के लिए अच्छी तस्वीर खींच रहा है. एक तरह से कहें तो यह लिस्ट अब और ज्यादा 'inclusive' हो गई है.
फीमेल Entrepreneur के लिए फाल्गुनी नायर और नेहा नरखेड़े का नाम इंस्पिरेशन बन सकता है. उनके अलावा इस बार की लिस्ट में कुल 55 महिलाओं का नाम है, जोकि 10 साल पहले महज 13 था. हुरुन की इस बार की लिस्ट में शामिल महिलाओं की औसत उम्र 61 साल है.
ब्यूटी एंड वेलनेस ई-कॉमर्स कंपनी Nykaa की फाउंडर फाल्गुनी नायर पिछले साल अपनी कंपनी के स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने के बाद भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड फीमेल अरबपति बन गई थीं. इस बार उन्होंने संपत्ति के मामले में बायोटेक क्वीन कही जाने वाली किरण मजूमदार शॉ को भी पीछे छोड़कर भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड फीमेल बन गई हैं.
फाल्गुनी पहले इन्वेस्टमेंट बैंकर थीं. उन्होंने 2012 में नायिका की शुरुआत की थी. उस वक्त देश में ऐसा कोई प्लेटफॉर्म नहीं था, जो खासतौर पर अकेले ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रॉडक्ट्स की शॉपिंग के लिए महिलाओं को विकल्प दे. इसकी शुरुआत ऑनलाइन मार्केटप्लेस के तौर हुई. पिछले साल इसके आईपीओ का दमदार डेब्यू हुआ था.
नेहा नरखेड़े बनीं भारत की सबसे युवा सेल्फ मेड महिला Entrepreneur
स्ट्रीमिंग डेटा टेक्नोलॉजी कंपनी Confluent की को-फाउंडर नेहा नरखेड़े का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हुआ है. लिस्ट के मुताबिक, वो भारत की सबसे युवा सेल्फ-मेड महिला Entrepreneur बन गई हैं. नेहा नरखेड़े की उम्र 37 साल है. वो इसके पहले LinkedIn में काम कर चुकी हैं. उन्होंने वहां ओपन सोर्स मैसेजिंग सिस्टम Apache Kafka डेवलप किया था, जिससे डेटा मैनेज करने में आसानी होती है.
नरखेड़े का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. उन्होंने जॉर्जिया टेक से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की है. साथ ही वो कई टेक स्टार्टअप की एडवाइजर भी हैं. फिलहाल वो यूएस के कैलिफोर्निया में रहती हैं. Forbes के मुताबिक उनका नेटवर्थ 490 मिलियन डॉलर है.