Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' शुक्रवार को थिएटर में रिलीज हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म जरा हटके जरा बचके ने पहले दिन 5.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक ये एक अच्छी ओपनिंग है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केआरके ने किया फिल्म का रिव्यू इस फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है. कमाल आर खान ने ट्विटर पर इस फिल्म का रिव्यू दिया है.उन्होंने लिखा-आखिरकार जरा हटके जरा बचके देखी और क्या बकवास फिल्म है. यह तीन घंटे का टॉर्चर है. यह समय और पैसे की पूरी बर्बादी है.

मध्य प्रदेश सरकार से की बैन की मांग कमाल आर खान ने अपने दूसरे ट्वीट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है,  केआरके ने ट्वीट कर लिखा, 'फिल्म जरा हटके जरा बचके दिखा रही है कि एमपी सरकार के सरकारी अधिकारी भ्रष्ट हैं, और रिश्वत लेकर सरकारी योजना के तहत बना घर दे रहे हैं, इसलिए सीएम शिवराज जी को ऐसी फिल्म पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, जो उनकी सरकार और केंद्र सरकार पर भी आरोप लगा रही है.' केआरके ने आगे लिखा कि जरा हटके जरा बचके यह भी दिखा रही है कि मध्य प्रदेश में हर कोई बदतमीज है, चाहे वह शिक्षित हो या अशिक्षित, वकील, जज या सुरक्षा गार्ड. इसलिए मेरा मानना है कि राज्य सरकार को इस फिल्म पर तुरंत प्रतिबंध लगाना चाहिए.

ये है फिल्म की कहानी इस फिल्म की कहानी इंदौर के रहने वाले मिडिल क्लास कपल की है. जिनका नाम कपिल और सौम्या है. उनकी अरेंज मैरिज हुई है. दोनों के बीच खूब प्यार है लेकिन किसी वजह से उन लोगों का तलाक होने लगता है. लेकिन असली का तलाक नहीं बल्कि नकली का तलाक. फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी.