साल 2023 फिल्‍मों के लिहाज से काफी अच्‍छा रहा. इस साल में कई ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍में आईं, जिन्‍होंने न सिर्फ लोगों को एंटरटेन करने का काम किया, बल्कि तमाम उन अभिनेताओं के लिए 'संजीवनी' साबित हुईं, जो सालों से कोई भी हिट या सुपरहिट फिल्‍म नहीं दे पाए थे. इस लिस्‍ट में शाहरुख खान से लेकर बॉबी देओल तक कई अभिनेताओं के नाम शामिल हैं. अब साल 2023 अलविदा कहने वाला है. जाते हुए इस साल में आइए आपको बताते हैं फिल्‍मी दुनिया के उन सितारों के बारे में जिनके लिए ये साल लकी रहा है.

शाहरुख खान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले में सबसे पहला नाम है शाहरुख खान का. साल 2023 में SRK ने जबरदस्‍त कमबैक किया है. उनकी दो फिल्‍मों जवान और पठान ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. ये फिल्‍में ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हुईं. दरअसल साल 2018 की फिल्म जीरो के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. द जोया फैक्टर, ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में कैमियो करने के बाद शाहरुख ने 4 साल बाद बतौर हीरो 2023 में फिल्म पठान से कमबैक किया, जो इस साल की ब्‍लॉक बस्‍टर फिल्‍म सा‍बित हुई. पठान के बाद इसी साल शाहरुख की दूसरी फिल्‍म जवान भी रिलीज हुई और ये फिल्‍म भी पठान की तरह 1000 करोड़ के क्‍लब में शामिल हुई. अब उनकी डंकी 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्‍म से भी दर्शक काफी उम्‍मीद लगाए बैठे हैं.

सनी देओल

इस कड़ी में दूसरा नाम है सनी देओल का. सनी देओल का फिल्‍मी करियर काफी समय से ठप पड़ा था.  साल 2001 में रिलीज हुई इंडियन के बाद उनकी कुल 32 फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन कोई भी फिल्म बहुत ज्‍यादा कमाल नहीं कर सकी. ऐसे में इस साल आई उनकी फिल्‍म गदर-2 उनके लिए वरदान साबित हुई. इस फिल्‍म ने लोगों की पुरानी यादों को ताजा कर दिया और इसे दर्शकों का बहुत प्‍यार मिला. अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म ने 500 करोड़ से ज्‍यादा का बिजनेस किया. 

बॉबी देओल

सनी देओल के भाई बॉबी देओल को फिल्‍म इंडस्‍ट्री में दो दशक से ज्‍यादा समय हो गया. इस दौरान उन्‍होंने पॉपुलैरिटी तो कमाई, लेकिन एक्टिंग के लिहाज से बहुत कमाल नहीं कर सके. लेकिन ये साल उनके लिए भी लकी साबित हुआ. हाल ही में रिलीज हुई फिल्‍म एनिमल में भले ही बॉबी देओल ने मुश्किल से 15 मिनट का रोल किया हो, लेकिन उनके इस रोल ने लोगों को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया. इस रोल के बाद बॉबी देओल हर तरफ छा गए.

अक्षय कुमार

अगर बीते साल को जोड़ दिया जाए तो सेल्‍फी सहित अक्षय कुमार की पिछली पांच फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर  कोई कमाल नहीं कर सकीं. इन फिल्मों में सेल्‍फी के अलावा बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन और राम सेतु' के नाम शामिल हैं. 5 फ्लॉप फिल्‍मों के बाद OMG-2 ऐसी फिल्‍म साबित हुई जिसने बॉक्‍स ऑफिस पर काफी अच्‍छा प्रदर्शन किया. ये फिल्‍म दर्शकों को काफी पसंद आयी. इस फिल्‍म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की. हालांकि इस फिल्‍म के बाद अक्षय कुमार की एक और फिल्‍म मिशन रानीगंज भी रिलीज हुई, लेकिन ये फिर से असफल साबित हुई.