Vikram box office collection: सुपरस्‍टार कमल हासन (Kamal Haasan) की 'विक्रम' (Vikarm) कमाई के मामले में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का काम कर रही है. 'विक्रम' (Vikarm) को रिलीज हुए एक महीने से अधिक हो गए हैं, लेकिन फैंस के बीच फिल्म को लेकर क्रेज अभी तक बरकरार है. फिल्म ने अब एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जो आज से पहले किसी भी तमिल फिल्म करने में सफल नहीं हो सकी थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'विक्रम' (Vikarm) कमल हासन की करियर की सबसे बड़ी ब्लाकबस्टर साबित हुई है. कमल हासन के अलावा विजय सेतुपति और फहाध फासिल के रोल को भी फैंस जमकर सराहने का काम रहे हैं. ये तीनों ही साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज सुपरस्टार हैं और ऐसे में इनको एक साथ स्क्रीन पर देखना फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग रहा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

तमिलनाडु में ‘विक्रम’ ने  बनाया ये रिकॉर्ड

तमिलनाडु में ‘विक्रम’ ने करीब 178 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर ली है. विक्रम के बाद ‘बाहुबली 2’ 155 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर और 142 करोड़ रुपये कमाने वाली ‘मास्टर’ तीसरे नंबर पर है. विक्रम ने इन दोनों ही फिल्मों को पछाड़ने का काम किया है. अब वह इस लिस्ट में नंबर एक के पोजिशन पर पहुंच गई है. 

एक महीने बाद भी कायम है विक्रम का जलवा

'पुष्पा', 'केजीएफ 2' और 'आरआरआर' के बाद अब कमल हासन की 'विक्रम' फैंस का जमकर मनोरंजन कर रही है. कमल हासन ने लंबे अर्से बाद विक्रम के जरिए फिल्मी पर्दे पर वापसी की है. इस फिल्म के सामने अक्षय कुमार मच अवेटेड बिग बजट वाली फिल्म सम्राट पृथ्वीराज रिलीज की गई थी. लेकिन पृथ्वी राज बुरी तरह से फ्लॉप रही और थिएटर में दर्शकों को तरसती नजर आई.