Uunchai Box Office Collection: इमोशन से भरपूर दोस्तों की कहानी ने मचाया धमाल, दर्शकों ने की जमकर तारीफ
Uunchai Box Office Collection: सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई ने दूसरे दिन लंबी छलांग लगाई है. अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर स्टारर फिल्म दर्शकों को पसन्द आ रही है.
Uunchai Box Office Collection: ऊंचाई (Uunchai) फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को पहले दिन लिमिटेड स्क्रीन के साथ रिलीज किया गया है. शुरुआत में फिल्म को केवल 480 के करीब स्क्रीन मिले हैं.लेकिन इस फिल्म ने लिमिटेड स्क्रीन के बाद भी धमाल मचाया है. पहले दिन फिल्म ने जहां 1.81 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं शनिवार को इसकी कमाई में उछाल देखने को मिला है. दूसरी दिन फिल्म ने 3.50 करोड़ का कारोबार किया है. ऐसे में अब इसका कुल कलेक्शन 5.31 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म रिलीज के पहले दिन 67 लाख के टिकट बिके. वहीं दूसरे दिन 1.16 करोड़ और रविवार को 2.04 एडवांस टिकट बुक हुए.
अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ऊंचाई को यूजर्स से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. अनुपम खेर ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में वो लिखते है, मुझे “ऊंचाई” फ़िल्म का टिकट नहीं मिला! पहली बार असफलता में सफलता दिखी! मैं कहीं ख़ुशी के मारे पागल ना हो जाऊं.कुछ भी हो सकता है! हा हा हा! जय हो! वीडियो में अनुपम खेर मुंबई में एक सिनेमाघर के बाहर अपनी फिल्म ऊंचाई का टिकट खरीदने की कोशिश करते दिख रहे है. लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिलती क्योंकि शो हाउसफुल था. उनके साथ सूरज बड़जात्या भी दिख रहे है.