Uunchai Box Office Collection: ऊंचाई (Uunchai) फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को पहले दिन लिमिटेड स्क्रीन के साथ रिलीज किया गया है. शुरुआत में फिल्म को केवल 480 के करीब स्क्रीन मिले हैं.लेकिन इस फिल्म ने लिमिटेड स्क्रीन के बाद भी धमाल मचाया है. पहले दिन फिल्म ने जहां 1.81 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं शनिवार को इसकी कमाई में उछाल देखने को मिला है. दूसरी दिन फिल्म ने 3.50 करोड़ का कारोबार किया है. ऐसे में अब इसका कुल कलेक्शन 5.31 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म रिलीज के पहले दिन 67 लाख के टिकट बिके. वहीं दूसरे दिन 1.16 करोड़ और रविवार को 2.04 एडवांस टिकट बुक हुए.