करीना कपूर को UNICEF ने बनाया नेशनल एंबेसडर, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट
Kareena Kapoor UNICEF India National Ambassador: यूनिसेफ ने करीना कपूर को भारत का राष्ट्रीय दूत नियुक्त किया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के शेयर ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है.
Kareena Kapoor UNICEF India National Ambassador: यूनिसेफ (भारत) ने बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को अपना नया राष्ट्रीय दूत नियुक्ति किया. करीना कपूर ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये खुश खबरी दी है. करीना कपूर ने इसके साथ ही एक लंबा नोट भी लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि उनके लिए ये एक भावुक पल है. साथ ही करीना कपूर ने कहा है कि वह पिछले 10 साल से यूनिसेफ के साथ काम कर रही हैं. आपको बता दें कि करीना कपूर हाल ही में यूनिसेफ फोर एवरी चाइल्ड के कार्यक्रम में पहुंची थी.
Kareena Kapoor UNICEF India Ambassador: करीना की नियुक्ति पर यूनिसेफ ने जारी किया ये बयान
यूनिसेफ ने एक विज्ञप्ति में कहा गया कि वर्ष 2014 से संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की भारत इकाई से जुड़ीं करीना कपूर प्रत्येक बच्चे के विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और लैंगिक समानता के अधिकार को आगे बढ़ाने में गैर-लाभकारी संगठन का समर्थन करेंगी। करीना कपूर (43) ने एक बयान में कहा, ‘‘इस दुनिया की भावी पीढ़ी यानी बच्चों के अधिकारों जितनी महत्वपूर्ण कोई अन्य चीज नहीं है। अब भारत के राष्ट्रीय दूत के रूप में यूनिसेफ के साथ अपना जुड़ाव जारी रखना मेरे लिए सम्मान की बात है.’
Kareena Kapoor UNICEF India Ambassador: करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर लिखा पोस्ट
करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरे लिए ये एक इमोशनल पल है. यूनिसेफ के भारत के राष्ट्रीय राजदूत के तौर पर नियुक्ति पर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं. बीते 10 साल में यूनिसेफ के साथ काम करना बेहद शानदार रहा है, जिस पर मुझे गर्व है. बाल अधिकारों को बढ़ावा देने और उसकी रक्षा करने के लिए साथ ही बच्चों के लिए अच्छे भविष्य की आवाज बनने की हम अपनी प्रतिबद्धिताओं को एक बार फिर दोहरा रहे हैं. यूनिसेफ को भी इस मौके पर बधाई देती हूं. साथ ही हर बच्चे की आवाज बनने की प्रतिज्ञा लेती हूं.'
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
करीना कपूर हाल ही में क्रू फिल्म में नजर आई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 86.42 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन किया है. फिल्म में करीना कपूर के अलावा कृति सेनन और तब्बू अहम रोल में हैं.
08:55 PM IST