बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान ने सिनेमाघरों के साथ-साथ विदेशों में भी काफी धमाल मचाया.जनवरी में रिलीज हुई फिल्म इस फिल्‍म ने देश और विदेश में 1000 करोड़ रूपए से ज्‍यादा की कमाई की थी, जिसे बड़े पर्दे पर उनकी वापसी के तौर पर देखा जा रहा है. पठान की फिल्‍म के बाद बॉलीवुड के  'किंग खान' का रुतबा और भी बढ़ गया है. 'टाइम मैगजीन' की वार्षिक 'टाइम 100' की सूची में शाहरुख खान शीर्ष स्‍थान पर रहे हैं. इस लिस्‍ट में फुटबॉलर मेसी और मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग भी काफी पीछे हैं.

कैसे तैयार की जाती है सूची

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि 'टाइम 100' की लिस्‍ट को पाठकों द्वारा किए गए वोट के आधार पर तैयार किया जाता है. अमेरिकी प्रकाशन के अनुसार, इस साल 12 लाख से अधिक लोगों ने वोट किया था, जिसमें से चार प्रतिशत वोट किंग खान को मिले हैं और इंफ्लूएंसर की लिस्‍ट में शाहरुख खान टॉप पर हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि पठान की बेतहाशा सफलता ने किंग खान के कद, उनके रुतबे को और ज्‍यादा मजबूत किया है.

दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन

इस लिस्‍ट में शाहरुख के बाद ईरान की वे महिलाएं हैं, जो इस्लाम शासित देश में अपनी आजादी के लिए आवाज उठा रही हैं. उन्‍हें इस सूची में तीन प्रतिशत वोट मिले हैं. ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्कल 1.9 प्रतिशत वोट के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. अर्जेंटीना को पिछले साल कतर में फुटबॉल विश्व कप में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले फुटबॉलर मेसी 1.8 प्रतिशत वोट के साथ सूची में पांचवें स्थान पर हैं.

मार्क जुकरबर्ग का भी लिस्‍ट में नाम

ऑस्कर विजेता मिशेल योह, पूर्व टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स, मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा भी सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. पत्रिका के अनुसार, उनके संपादक 13 अप्रैल को उनकी पसंद के 'टाइम100' 2023 की सूची जारी करेंगे.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें