Tiger 3: बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान (Salman Khan) के फैंस के लिए गुड न्यूज है. एक बार फिर से 'टाइगर' का जलवा बड़े पर्दे पर देखने को मिलने वाला है. फिल्म एक था टाइगर (Ek Tha Tiger) ने आज 10 साल पूरे कर लिए हैं. इसका जश्न मनाते हुए सलमान खान ने ट्विटर पर बताया कि इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म Tiger 3 को अगले साल ईद पर रिलीज किया जाएगा. इसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. अगले साल ईद पर एक बार फिर से सलमान और कटरीना कैफ की जोड़ी बड़े पर्दे पर धुआंधार एक्शन करते नजर आने वाले हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

2012 में आई थी 'एक था टाइगर'

सलमान खान और कटरीना कैफ से सजी फिल्म 'एक था टाइगर' 15 अगस्त 2012 में रिलीज हुई थी. इसे कबीर खान द्वारा निर्देशित किया गया था. फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया. बाद में इसके प्रोडक्शन बैनर YRF ने इसे एक फ्रेंचाइजी में बदल दिया. जिसके बाद 2017 में इसी फ्रेंचाइजी की 'टाइगर जिंदा है' 2017 में सिनेमाघरों में आई. इसे अली अब्बास जफर ने रिलीज किया था. 

ईद पर आएगी टाइगर 3

टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'टाइगर 3' अगले साल ईद पर आने वाली है. यह सिनेमाघरों में 21 अप्रैल, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

इमरान हाशमी बन सकते हैं सुपर विलेन

टाइगर 3 में एक बार फिर से सलमान खान और कैटरीना कैफ जासूस एजेंट टाइगर और जोया का ही किरदार निभाने वाला हैं. फिल्म में कथित तौर पर इमरान हाशमी इस बार विलेन के तौर आने वाले हैं.