Box office: 600 करोड़ रुपए के क्लब की शुरुआत कर सकती है Tiger 3, दिवाली में तोड़ सकती है जवान का रिकॉर्ड
Tiger 3 Box Office Prediction: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है. जानिए बॉक्स ऑफिस पर कितनी हो सकती है टाइगर 3 की कमाई. दिवाली की छुट्टी का कितना मिलेगा फायदा.
Tiger 3 Box Office Prediction: दिवाली के मौके पर सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 रिलीज हो रही है. पठान, गदर 2 और जवान के बाद फिल्म इंडस्ट्री को टाइगर 3 से काफी उम्मीदें हैं. दिवाली का त्योहार, सलमान खान और टाइगर फ्रेंचाइजी की ब्रैंड वेल्यू के कारण फिल्म पर काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है. एडवांस बुकिंग में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि टाइगर 3 600 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने वाली पहली हिंदी फिल्म हो सकती है.
Tiger 3 Box Office Prediction: टाइगर 3 को मिलेगा दिवाली का फायदा, 10 से 15 फीसदी तक आ सकता है उछाल
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक , 'टाइगर 3 यदि टाइगर जिंदा है, पठान और वॉर की तर एंटरटेनिंग हुई तो ये पहली बॉलीवुड फिल्म होगी जो हिंदी वर्जन में 600 करोड़ रुपए के क्लब की शुरुआत करेगी, वो भी रिकॉर्ड टाइम के अंदर. दिवाली में आखिरकार वह फिल्म रिलीज हो रही है, जो इस त्योहार में रिलीज होनी चाहिए. दिवाली के कारण बिजनेस में 15 फीसदी से 20 फीसदी का उछाल आएगा. ऐसे में पहले 10 दिन टाइगर 3 को गदर 2, पठान और जवान से ज्यादा फायदा मिल सकता है.'
Tiger 3 Advance Booking Status: एडवांस बुकिंग में बिक चुके हैं तीन लाख टिकट्स
टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म के नेशनल चेन्स में 3.07 लाख टिकट्स बुक हो गए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक नेशनल चेन्स में रविवार को पहले दिन के शो के 2.17 लाख टिकट बिक चुके हैं. पीवआर आईनॉक्स में पहले दिन के शो के 1.76 लाख टिकट और सिनेपॉलिस में 41 हजार टिकटों की बिक्री हो गई है. वहीं, दूसरे दिन (सोमवार) के शो के 91 हजार टिकट्स बिक गए हैं. पीवीआर आईनॉक्स में 75 हजार टिकट्स और सिनेपॉलिस में 16 हजार टिकटों की बुकिंग हुई है.
Tiger 3 Box Office Prediction: टाइगर के पहले दो पार्ट रही थी ब्लॉकबस्टर
टाइगर 3 यशराज फिल्म्स की टाइगर फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है. इस फिल्म के जरिए सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. टाइगर का पहला पार्ट एक था टाइगर साल 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 198.78 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. साल 2017 में क्रिसमस के मौके पर टाइगर जिंदा है रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 339.16 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.