Box Office: विदेश में भी Tiger 3 का डंका, इंटरनेशनल मार्केट में पहले दिन लगाई दहाड़, कमाए इतने करोड़ रुपए
Tiger 3, Overseas Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 भारत के अलावा विदेश में भी जमकर कमाई कर रही है. विदेश में टाइगर 3 ने इतिहास रच दिया है. जानिए विदेश में कितना हुआ फिल्म का कलेक्शन.
Tiger 3, Overseas Box Office Collection: दिवाली के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 घरेलू बॉक्स ऑफिस के अलावा विदेश में भी बेहतरीन कमाई कर रही है. टाइगर 3 को यूरोप, नॉर्थ अमेरिका, यूके और मिडिल ईस्ट में दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस कारण विदेश में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. गौरतलब है कि भारत में टाइगर 3 सलमान खान की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
Tiger 3, Overseas Box Office Collection: विदेश में 41.66 करोड़ रुपए की कमाई, अमेरिका में कमाए 14.50 करोड़ रुपए
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक टाइगर 3 ने विदेश में पहले दिन पांच लाख 530 डॉलर यानी 41.66 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. अमेरिका में फिल्म ने 1,72,312 डॉलर (14.50 करोड़ रुपए) की कमाई की है. मध्य पूर्व और नॉर्थ अफ्रीका में फिल्म ने 1,742,312 13.08 डॉलर (13.08 करोड़ रुपए), यूके और यूरोप में 8,92,000 डॉलर (7.42 करोड़ रुपए) और बाकी देश से 6.62 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसमें प्रीव्यू शोज की कमाई भी शामिल है.
Tiger 3, Overseas Box Office Collection: भारत में पहले दिन 43 करोड़ रुपए की कमाई
टाइगर 3 ने पहले दिन 43 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. टाइगर 3 सलमान खान की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले ईद 2019 में रिलीज हुई भारत ने पहले दिन 42.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी. साल 2015 दिवाली पर रिलीज हुई प्रेम रत्न धन पायो ने पहले दिन 40.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. ईद 2016 पर रिलीज हुई सुल्तान ने पहले दिन 36.54 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. साल 2017 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म टाइगर जिंदा है ने पहले दिन 34.10 करोड़ रुपए कमाए थे.
टाइगर 3 ने एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है के पहले दिन के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म एक था ने पहले दिन 32.93 करोड़ रुपए की कमाई की थी. साल 2017 में रिलीज हुई टाइगर जिंदा है ने 34.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.